King Charles V Letter: किंग चार्ल्स पंचम की 500 साल पुरानी चिट्ठी को वैज्ञानिकों ने किया डिकोड
500 Year Old Letter Decode: बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस चिट्ठी को चार्ल्स पंचम ने अपने राजदूत को लिखा था. इस खत को लिखने के लिए विचित्र तरह के चिह्नों का इस्तेमाल किया गया था.
King Charles V 500 Year Old Letter Decode: रोमन के सम्राट और स्पेन के राजा किंग चार्ल्स पंचम का नाम 16वीं शताब्दी के सबसे शक्तिशाली शासकों में सबसे ऊपर लिया जाता है. अपने 40 से अधिक वर्षों के शासनकाल के दौरान उन्होंने एक विशाल भूभाग पर शासन किया, जिसमें पश्चिमी यूरोप का अधिकांश हिस्सा भी शामिल था.
वो अपने विश्वासपात्र मंत्रियों के सहारे ही इतने बड़े साम्राज्य को चला रहा था. वो सीक्रेट भाषा में लेटर लिखकर अपने मंत्रियों को संदेश पहुंचाता था. वो अपने पत्रों में किस भाषा का इस्तेमाल करता था, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. इसी के तहत उसके ज्यादातर लेटर आज भी एक पहेली बने हुए हैं. इस बीच फ्रांस के वैज्ञानिकों ने चार्ल्स पंचम की 500 साल पुरानी चिट्ठी को डिकोड कर लिया है.
चार्ल्स पंचम की चिट्ठी डिकोड हुई
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस चिट्ठी को चार्ल्स पंचम ने अपने राजदूत को लिखा था. इस खत को लिखने के लिए विचित्र तरह के चिह्नों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे वैज्ञानिकों द्वारा सुलझा लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक इतना शक्तिशाली होने के बाद चार्ल्स पंचम डरकर जीता था. जानकारी के मुताबिक इस चिट्ठी में उसने हत्या हो जाने की आशंका व्यक्त की थी.
सम्राट ने 1547 में लिखा था ये लेटर
डिकोड किए लेटर राजा ने 1547 में फ्रांस में अपने राजदूत को लिखा था. इस पत्र में उस वक्त फ्रांस और स्पेन के बीच हुई कई लड़ाइयों और तनावों का जिक्र है. ये पत्र काफी कठिन भाषा में लिखा गया था. इस पत्र में सम्राट ने कुछ खास तरह कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया था.
3 साल में सुलझा लिया चिट्ठी का रहस्य
फ्रांस की क्रिप्टोग्राफर सेसिली पियरोट ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस कोड को ब्रेक किया है. उन्हें इस लेटर के बारे में तीन साल पहले अपने दोस्त की एक डिनर पार्टी में पता चला था. ये पार्टी फ्रांस के शहर नैंसी में हुई थी. पार्टी के बाद उन्होंने उसी शहर की पुरानी लाइब्रेरी के बेसमेंट में उस खत को खोजा और उसपर शोध शुरू किया था.
ये भी पढ़ें-UK Census Report: ब्रिटेन में तेजी से घट रही ईसाईयों को जनसंख्या, जानें हिन्दू और मुसलमान कितने