कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो में उस वक्त हंगामा मच गया जब फैशन फेयर मॉल में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.


संदिग्ध की तलाश में पुलिस


पुलिस के अनुसार दो लोगों के बीच आपसी मतभेद के चलते एक-दूसरे पर गोली चलाई गई. अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और संदिग्ध की तलाश की जा रही है, फिलहाल पुलिस को शूटर की कोई भी लोकेशन नहीं मिली है.


फैशन फेयर मॉल में चली गोली


फ्रेस्नो पुलिस के अनुसार दो गुटों के टकराव के कारण शनिवार को फैशन फेयर मॉल के अंदर गोलीबारी हुई. फ्रेस्नो पुलिस विभाग का कहना है कि यह शाम 4 बजे के आसपास हुआ जब उन्हें गोली मारे जाने की सूचना मिली. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, वह दोनों गुटों की तलाश कर रही है. पुलिस फिलहाल इस जांच के दौरान काले रंग के सेडान की तलाश कर रही है.


इसे भी पढ़ें


अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप लगा झटका, रक्षा विधेयक पर वीटो को किया खारिज


कोविड-19 महामारी में आम लोग जूझते रहे, वहीं अमीरों की संपति में हुआ 1 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा