ईरान-इराक से लेकर रूस-यूक्रेन तक... जंग की दहलीज पर खड़े दुनिया के ये पड़ोसी देश
Russia-Ukraine War: इसी साल 23 फरवरी को रूस ने अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. युद्ध शुरू हुए अब एक साल होने को है, लेकिन इसका अंत होता नहीं दिख रहा है.
War In Neighboring Countries: रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध का कोई अंत नजर नहीं आ रहा है. यहां दोनों ही देशों की तरफ से हमले शांत नहीं हो रहे हैं. केवल रूस-यूक्रेन ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई ऐसे पड़ोसी मुल्क हैं, जो जंग की दहलीज पर खड़े हैं. इन सभी देशों के बीच विवादों का मुख्य कारण सीमा से लगते हुए क्षेत्र हैं. ईरान-इराक में भी एक बार फिर युद्ध होने की संभावना बनती नजर आ रही है. बीते दिन ईरान ने इराक के उत्तर में स्थित क्षेत्रों में नए सिरे से हमले किए हैं.
रूस और यूक्रेन जंग
इसी साल 23 फरवरी को रूस ने अपने पड़ोसी मुल्क यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. युद्ध शुरू हुए अब एक साल होने को है, लेकिन अभी तक हालातों में सुधार नहीं हुआ है. पुतिन युद्ध के बीच कई बार परमाणु हमले की चेतावनी भी दे चुके हैं. यूक्रेन भी रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. अमेरिका और नाटो की तरफ से यूक्रेन की सेना को रक्षा सहयोग दिया जा रहा है.
ईरान का इराक पर हमला
22 सितंबर 1980 को इराकी सेना ने पश्चिमी ईरान की सीमा में घुसपैठ कर उस पर हमला कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ, जो 8 सालों तक चलता रहा. इसी को लेकर अभी तक विवाद की स्थिति बनी हुई है. इराक के उत्तर में स्थित अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र में कुर्द लड़ाकों पर ईराक की तरफ से हमले किए गए. ईरान ने पर्दी और डिगाला क्षेत्रों में दो स्थानों पर कुर्द समूहों को निशाना बनाकर हमले किए हैं.
इजरायल और फिलिस्तीन
युद्ध जैसे हालात इजरायल और फिलिस्तीन में भी बने हुए हैं. इन दोनों देशों के बीच भी विवाद काफी लंबे समय से चला हुआ आ रहा है. दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने और मतभेद को खत्म करने के लिए कई बार समझौते हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई रास्ता नहीं निकला है.
आर्मेनिया और अजरबैजान
आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच विवादित क्षेत्र नागोर्नो-कारबाख को लेकर एक बार फिर से युद्ध जैसे हालात हैं. कुछ महीने पहले ही अजरबैजान ने कारबाख में बम बरसा दिए थे. इस हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई थी. अर्मेनिया हमेशा से ही अजरबैजान पर उनके क्षेत्रों पर हमला करने का आरोप लगाता आया है. इससे पहले 2020 में लगातार छह महीने तक दोनों देशों के बीच जंग छिड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें: कनाडा ने अवैध चाइनीज पुलिस स्टेशन के खिलाफ शुरू की जांच, कहा- कनाडाई नागरिकों के जीवन में दखल मंजूर नहीं