क्रिप्टोएक्सचेंज FTX फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड गिरफ्तार, एक दिन में उठाया था 14.5 बिलियन डॉलर का नुकसान
Sam Bankman Fried: FTX की गड़बड़ियां सामने आने के बाद फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की वेल्थ महज कुछ ही दिनों में जीरो हो गई थी. उन्होंने एक दिन में 14.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाया था.
Sam Bankman Fried Arrested: बैंकरप्ट हो चुके क्रिप्टोएक्सचेंज FTX के सीईओ सैम बैंकमैन फ्राइड (Sam Bankman-Fried) को बहामास में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बहामास में ही उन्हें एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि फ्राइड को अमेरिका और बहामास में कानूनों के खिलाफ 'वित्तीय अपराधों' के लिए गिरफ्तार किया गया है.
पिछले महीने FTX ने अमेरिका में दिवालिएयेन (Bankrupt) के लिए दायर किया, जिससे कई यूजर्स अपने फंड को वापस लेने में असमर्थ हो गए थे. कई एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि यह लोगों की जमा राशि का एक छोटा सा हिस्सा हो सकता है. दरअसल, FTX एक्सचेंज ने अपने ग्राहकों को बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी के लिए सामान्य पैसे का व्यापार करने की अनुमति दी थी.
रातोंरात कंगाल हुए बैंकमैन-फ्रायड
FTX की गड़बड़ियां सामने आने के बाद फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की वेल्थ महज कुछ ही दिनों में जीरो हो गई थी. यहां तक कि उन्हें एक ही दिन में 14.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा था. एक दिन में उनके नेटवर्थ में लगभग 94 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी. उनकी संपत्ति घट कर 991.5 मिलियन डॉलर रह गई थी, जबकि वह 15.2 अरब डॉलर के मालिक थे.
क्यों हुआ FTX को इतना बड़ा नुकसान
बता दें कि, FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एफिलिएटेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्राइड ने बिना किसी को बताए FTX से उसकी ट्रेडिंग आर्म अल्मेडा रिसर्च में 10 बिलियन डॉलर के कस्टमर फंड ट्रांसफर किए थे. अल्मेडा इस फंड का इस्तेमाल ट्रेडिंग के लिए करती थी. जब इस फर्म को बड़ा नुकसान हुआ तो FTX में भी उथल-पुथल शुरू हो गई. लगातार मुश्किलों में पड़ने के बाद फ्राइड ने बैंकरप्ट होने की रिक्वेस्ट डाली थी.
ये भी पढ़ें: