भतीजी ने मना किया था फिर भी शादी में पहुंची फूफी, दुल्हन ने बुला ली पुलिस
पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई एक शादी में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. दुल्हन अपनी शादी में फूफी के आने से नाराज हो गई और उसने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुई एक शादी में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. दरअसल, अपनी शादी में दुल्हन नहीं चाहती थी कि उसकी फूफी इसमें शिरकत करे और इसके लिए लड़की ने फूफी को शादी में आने से मना कर दिया था. लेकिन अपनी भतीजी की शादी में आने से फूफी खुद को रोक न सकीं और वह शादी की महफिल में पहुंच गई. फूफी को इस दौरान अंदाजा भी नहीं था कि शादी में उसके जाने पर क्या हो सकता है.
फूफी को शादी की महफिल में देखते ही भतीजी (दुल्हन) नाराज हो गई. उन्होंने अपने घरवालों से तुरंत उन्हें यहां से भगाने की बात कही. इसके बाद दुल्हन के भाई ने रेस्क्यू 15 पर कॉलकर पुलिस को बताया कि उसके यहां शादी में एक मामला हो गया है और वो मौके पर तुरंत आए.
15 call of the day: Phupho has come uninvited to Bhanji’s wedding. Police is needed to make her leave.
— Amna Baig (@amnaappi) April 30, 2019
रेस्क्यू 15 की तरफ से एक एएसआई शोएब को मौके पर जाने के लिए कहा गया. शोएब को जिस वक्त ये कहा गया वह किसी महत्वपूर्ण काम को निपटा रहे थे. वह जब शादी की महफिल में पहुंचे तो दुल्हन के भाई ने बताया कि रेस्क्यू 15 पर मैंने ही कॉल की थी. उन्होंने कहा कि यहां शादी में मेरी फूफी आ गई हैं. आप उन्हें यहां से जल्द हटा दें. हम नहीं चाहते कि वह इस शादी में मौजूद रहें.
दुल्हन के भाई की बात सुनकर एएसआई शोएब जो एक महत्वपू्र्ण काम छोड़कर यहां आए थे काफी गुस्सा हुए. हालांकि, उन्होंने अपने गुस्से पर काबू रखा. शोएब ने कहा, "हमें काफी गुस्सा आया, लेकिन हमने वर्दी की लाज रखी.'' एएसआई शोएब बाद में मौके से ये कहकर चले गए कि वो महिला पुलिसकर्मियों को यहां भेज रहे हैं. बाद में पुलिस ने इस मामले पर कहा, "हम चोर को पकड़ें कि लोगों के फूफी को." शहर की एएसपी अमना बेग ने बाद में कहा कि यह रेस्क्यू 15 पर आया कॉल ऑफ द डे हैं. उन्होंने कहा कि बिन बुलाए फूफी को हटाने के लिए पुलिस की जरूरत पड़ गई.
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी 10-10 करोड़ रुपए में पार्टी के विधायकों को खरीदना चाहती है यौन उत्पीड़न के आरोप में प्रधान न्यायाधीश जांच समिति के सामने हुए पेश भोपालः नाबालिग के साथ रेप के बाद हत्या, साध्वी प्रज्ञा बोलीं- तेरा बदला हम लेंगे बेटी