Queen Elizabeth-II Funeral: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का अंतिम संस्कार 19 सितंबर को होगा. इसकी जानकारी बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने दी है. महारानी एलिजाबेथ (Queen) के निधन के बाद आधिकारिक 10 दिन के शोक की अवधि समाप्त होगी. यह सुबह 11 बजे वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा. अंतिम संस्कार के दिन बैंक में अवकाश रहेगा. किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III) ने सेंट जेम्स पैलेस में प्रिवी काउंसिल के साथ अपनी पहली बैठक के दौरान सार्वजनिक अवकाश की पुष्टि की.


महारानी का अंतिम संस्कार साल 1965 में उनके पहले प्रधान मंत्री सर विंस्टन चर्चिल के बाद आयोजित होने वाला पहला राजकीय अंतिम संस्कार होगा. हालांकि उनके पिता जॉर्ज VI ने अपनी सेवा के लिए विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल को चुना, उनकी बेटी के शरीर को वेस्टमिंस्टर एब्बे ले जाया जाएगा. जहां उनकी शादी हुई और ताज पहनाया गया और फिर विंडसर को शाही तिजोरी में रखा जाएगा.


किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के नए सम्राट
किंग चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया गया. महाराजा चार्ल्स तृतीय ने 10 सितबंर को कहा कि वह अपनी महान विरासत और कर्तव्यों और संप्रभुता की भारी जिम्मेदारियों के बारे में गहराई से समझते हैं. अपनी मां, दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के प्रेरक उदाहरण का अनुसरण करने का प्रयास करेंगे. सेंट जेम्स पैलेस में अपने घोषणा में उन्होंने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को श्रद्धांजलि अर्पित की. 


10 दिन बाद होगा अंतिम संस्कार 
बता दें कि ब्रिटेन (Great Britain) की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का 70 साल तक शासन करने के बाद बृहस्पतिवार (8 सितंबर) को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया. उनकी उम्र 96 साल थीं. उनकी मृत्यु की सार्वजनिक घोषणा के लगभग 10 दिन बाद अंतिम संस्कार होगा.


यह भी पढ़ेंः 


Britain New King: चार्ल्स-III ब्रिटेन के नए राजा घोषित किए गए, पत्नी को मिली क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की उपाधि 


Kohinoor Diamond: महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद किसे मिलेगा कोहिनूर हीरा, जानिए किसकी दावेदारी सबसे मजबूत