G20 Foreign Ministers Meeting: भारत में होने जा रही G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक में चीन के विदेश मंत्री भी शामिल होंगे. चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (28 फरवरी) को इस बारे में घोषणा की. विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि चायनीज विदेश मंत्री किन गैंग (China foreign minister Qin Gang) इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे. भारत आकर किन गैंग नई दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.


G-20 सम्‍मेलन (G20 summit) से जुड़ी बैठक ऐसे समय में हो रही है, जबकि भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधि पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर व्‍याप्‍त तनाव को कम करने के लिए कई दौर की बैठकें कर चुके हैं, लेकिन शांति स्‍थापित नहीं हो सकी है. बहरहाल, G-20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ चायनीज विदेश मंत्री किन गैंग की द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है, जहां विवादित सीमा पर स्थिति का आकलन करने और राजनयिक और सैन्य वार्ता के परिणामों का मूल्यांकन करने की संभावना तलाशेंगे. भारत चीन के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए हाल में एक बैठक हुई भी थी. 


2 मार्च को होगा G20 विदेश मंत्रियों का सम्मेलन


चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, "भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के निमंत्रण पर, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग 2 मार्च को नई दिल्ली (भारत) में G20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे."


चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को कहा, "अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के मुख्य मंच के रूप में, जी20 को अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और विकास के क्षेत्र में बकाया चुनौतियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और विश्व आर्थिक सुधार और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए."


भारत में होने जा रही G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक पर इसलिए भी दुनिया की निगाहें टिकी हैं, क्‍योंकि इसमें अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री शामिल होंगे, इन दोनों देशों के बीच यूक्रेन विवाद की वजह से तनाव है. रूस के यूक्रेन पर चल रहे आक्रमण और अमेरिका-चीन के बढ़ते तनाव के साये में इस सप्ताह जब उनके विदेश मंत्री मिलेंगे तो विश्‍व-जगत का ध्‍यान नई दिल्‍ली पर रहेगा. 


यह भी पढ़ें: लश्कर, जैश... अमेरिका ने आतंकवाद रिपोर्ट में पाकिस्तान को कोसा, भारत की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा