G20 Summit Delhi: जी-20 की कामयाबी नहीं आ रही रास, पाकिस्तानी शख्स बोला- पीएम मोदी हिन्दू हैं और इसलिए...
G20 Summit: भारत ने पाकिस्तान को सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता नहीं दिया. वहीं पाकिस्तान से साल 1971 में अलग होकर नया देश बनने वाले बांग्लादेश को भारत ने न्योता दिया.
G20 Summit 2023: भारत में इस वक्त जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. एक तरफ जहां सारी दुनिया जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन करने पर भारत को वैश्विक ताकत मान रही है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को जी-20 की कामयाबी रास नहीं आ रही है. जी हां, हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर जी 20 शिखर सम्मेलन के संबंध पर राय लेनी चाही.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानियों ने बहुत ही अजीबो-गरीब रिएक्शन दिया है. एक पाकिस्तानी शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हिन्दू हैं और सिर्फ हिंदुओं को आगे बढ़ने का मौका देते हैं. भारत में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है.
पाकिस्तानी बुर्जुग शख्स ने कहा कि भारत में मोदी सरकार मुसलमानों को दबा रहे हैं और हिंदुओं को आगे लेकर जा रहे हैं. इस जवाब पर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कहा की भारत में मुसलमानों को भी बहुत इज्जत मिलती है. उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है. वहीं पाकिस्तान में किसी भी अल्पसंख्यकों को चाहे वो हिंदू, ईसाई या फिर कोई भी धर्म का हो उन्हें किसी भी बड़े पद पर काबिज होने का मौका नहीं दिया जाता है.
दुनिया का सबसा बड़ा शिखर सम्मेलन
आपको बता दें कि भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन का आज यानी 10 सितंबर को आखिरी दिन है. इसका आयोजन 9 से 10 सितंबर को दिल्ली में किया जा रहा है. इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को ने भाग लिया है
.
इनमें से 20 देश समूह का हिस्सा है और बाकी के 9 देशों को भारत ने विशेष निमंत्रण भेजा था. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान को सम्मेलन में शामिल होने के लिए न्योता नहीं दिया. वहीं पाकिस्तान से साल 1971 में अलग होकर नया देश बनने वाले बांग्लादेश को भारत ने न्योता दिया, जिससे शायद पाकिस्तानी सरकार जल भुन गई है.