संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने गुरुवार को आगाह किया कि विश्व घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पा रहा है और इससे मुकाबले के लिए युद्ध स्तर की योजना बनाने की जरूरत है, क्योंकि दिन ब दिन दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव सऊदी अरब द्वारा कोरोना वायरस पर आयोजित जी20 के वर्चुअल समिट को संबोधित कर रहे थे. सऊदी अरब इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहा है.


एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘‘वायरस के साथ हमारी लड़ाई चल रही है और हम इससे नहीं जीत पा रहे हैं. संक्रमण के एक लाख मामले होने में तीन महीने का समय लगा. लेकिन उसके बाद 12 दिन में ही एक लाख मामले हो गए. उसके बाद चार दिन में ही एक लाख मामले हो गए. इसके बाद डेढ़ दिन में ही एक लाख मामले हो गए.’’


गुतारेस ने कहा कि जिस दर से संक्रमित लोगों की संख्या बढती जा रही है, ऐसे में युद्ध स्तर की तरह इससे मुकाबला करने की जरूरत है. यूरोपीय संघ और 19 औद्योगिक देशों के समूह के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus: देश में 700 के पार हुई मरीजों की संख्या, 16 की मौत, 45 ठीक हुए 


सेंट्रल रेलवे ने जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए 24×7 किया काम, बीते चार दिनों में 190 रेक लोड किए गए