India US Relations: भारत पर दबाव बनाएगा अमेरिका? इस सवाल का बाइडेन सरकार के NSA ने दिया जवाब- 'ये बिल्कुल गलत...'
रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया. इस अवधि में भारत का रूस से व्यापार और बढ़ा है. ऐसे में अमेरिका भारत पर दवाब डालने की कोशिश में है, लेकिन वहां के NSA ने इससे इनकार किया है.
![India US Relations: भारत पर दबाव बनाएगा अमेरिका? इस सवाल का बाइडेन सरकार के NSA ने दिया जवाब- 'ये बिल्कुल गलत...' G7 Summit 2023 US President Joe Biden Indian PM Narendra Modi Meeting America NSA Jake Sullivan press briefing on Russia Ukraine conflict India US Relations: भारत पर दबाव बनाएगा अमेरिका? इस सवाल का बाइडेन सरकार के NSA ने दिया जवाब- 'ये बिल्कुल गलत...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/c1d7c82256ebbabb7d2e61ba1525283c1684564879079636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
G7 Summit 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) जापानी शहर हिरोशिमा (Hiroshima) में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करेंगे, जहां दोनों नेता 'ग्रुप ऑफ सेवन' (G7) देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं, और वहीं वे Quad की मीटिंग में भी भाग लेंगे.
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवन ने कहा कि बाइडेन रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष में भारत द्वारा निभाई जा सकने वाली ''रचनात्मक भूमिका'' पर बोलने के मौके की तलाश करेंगे. यह पूछे जाने पर कि क्या बाइडेन प्रेशर डालेंगे या भारत से रूस और चीन दोनों पर अपना रूख सख्त करने का आग्रह करेंगे, तो सुलिवन ने कहा, 'मुझे लगता है कि प्रेशर सिर्फ एक गलत शब्द है.'
'रूस-यूक्रेन की जंग को लेकर भारत पर नहीं डालेंगे दवाब'
जैक सुलिवन हिरोशिमा में प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे के साथ एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. वहीं, आज प्रेस ब्रीफिंग में NSA सुलिवन ने कहा, "मुझे लगता है कि दबाव सिर्फ गलत शब्द है. मेरा मतलब है कि राष्ट्रपति बाइडेन इन प्रमुख नेताओं के साथ इस तरह काम नहीं करते हैं जिनके साथ उनके राष्ट्रपति लूला और राष्ट्रपति मोदी जैसे गहरे रिश्ते हैं."
सुलिवन बोले, "लेकिन वह (बाइडेन) रचनात्मक भूमिका के बारे में दोनों के साथ बात करने के अवसर की तलाश करेंगे जो प्रत्येक देश के सबसे बुनियादी और मौलिक तत्व का समर्थन करने में अहम भूमिका निभा सकता है, जो कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से जुड़ा है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर और निश्चित रूप से, ब्राजील ने इस संघर्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा के कई प्रमुख प्रस्तावों का समर्थन किया है, इसके लिए हम राष्ट्रपति लूला को धन्यवाद देते हैं."
G-7 के लिए भारत के पीएम का जापान दौरा
सुलिवन ने यह भी कहा कि बाइडेन यूक्रेन से आगे भी बहुत सी चीजों पर बात करना चाहेंगे. वैसे संयोग से, जापान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की यात्रा की भी घोषणा की है. ज़ेलेंस्की रविवार को G-7 नेताओं के साथ आमने-सामने के सत्र में भाग लेंगे और G-7 नेताओं और आमंत्रित देशों के लोगों के साथ शांति और स्थिरता पर एक सत्र के अतिथि भी होंगे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मिल सकते हैं मोदी
जापान के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि किशिदा और यूक्रेनी राष्ट्रपति एक द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. साथ ही सूत्रों के मुताबिक, जापान में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक बैठक होने वाली है. इससे पहले आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की और "व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान दोस्ती" बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.
आज Quad देशों की मीटिंग भी होगी
भारत को इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ऑस्ट्रेलिया के साथ अतिथि देश के रूप में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं, भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के ग्रुप Quad की मीटिंग भी जापान में ही होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और जापान के नेताओं के साथ बाइडेन आज पीएम मोदी से मिलने वाले हैं. इससे पहले अगले सप्ताह सिडनी में होने वाली Quad समिट को बाइडेन के यह कहने के बाद रद्द कर दिया गया था कि वह अपनी यात्रा में कटौती कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: G7 Summit 2023: जापान में सीढ़ियों से गिरते-गिरते बचे अमेरिकी राष्ट्रपति, देखिए लड़खड़ाने पर कैसे खुद को संभाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)