अफ्रीकी देश गाम्बिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पता चला है कि वहां गरीबी के कारण लोग अपने बच्चों को बेच रहे हैं. हाल ये है कि इन बच्चों को 200 रुपये तक में बेचा जा रहा है और खरीदने वाले लोग इन बच्चों के साथ रेप कर रहे हैं.
द सन की वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक काफी लोग बच्चों को खरीदने बेचने में लगे हैं और काफी विदेशी अमीर लोग इस गरीब देश की खराब कानून व्यवस्था का फायदा उठा रहे हैं. जो विदेशी छुट्टियां मनाने के लिए यहां आ रहे हैं वो इस तरह के कामों को अंजाम दे रहे हैं.
ये अरबपति चांद पर साथ ले जाने के लिए कर रहा है गर्लफ्रेंड की तलाश, निकाली वैकेंसी
वेबसाइट ने कई तस्वीरों को छापा है जिनमें श्वेत लोगों के साथ अफ्रीकी बच्चे दिखाई दे रहे हैं. इन बच्चों को ये अपने साथ खिलाते पिलाते हैं और फिर उनके साथ बलात्कार करते हैं.
वेबसाइट के मुताबिक ऐसा नहीं है कि केवल आदमी ही बच्चे खरीद रहे हैं, औरतें भी बच्चे खरीद रही हैं. गरीबी के कारण बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को इन दरिंदों के हवाले कर रहे हैं.
19 जनवरी 1990 को ऐसे भगाया गया था कश्मीरी पंडितों को, अब ट्विटर पर गूंज रही है आवाज
कई बार लोगों को लगता है कि ऐसा करके वो बच्चों को भला कर रहे हैं और खरीदार बच्चों के भविष्य पर ध्यान देंगे लेकिन वे नहीं जानते हैं कि विदेशी लोग बच्चों के साथ क्या कर रहे हैं.
वेबसाइट ने काफी तस्वीरों को इस खबर में जगह दी है और बताया है कि विदेशी लोग यहां पहुंच रहे हैं और बच्चों के साथ गलत काम कर रहे हैं. दो यूरो तक के लिए गरीब मां-बाप अपने बच्चों को इन लोगों के हवाले कर देते हैं.