Gandhi Jayanti: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, कहा 'नए युग की शुरुआत का समय'
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटेनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी की जयंती पर कहा कि नफरत और संघर्ष की बजाय यह वक्त एक नए युग की शुरुआत करने का है.
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी याद किया जा रहा है. हर साल 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी को याद करते हुए 'शांति और सहिष्णुता के एक नए युग की शुरुआत' करने की आवश्यकता पर बल दिया.
महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया कि नफरत, विभाजन और संघर्ष की बजाय अब शांति, विश्वास और सहिष्णुता के 'एक नए युग की शुरुआत' करने का समय है. इस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, गांधी जंयती पर, आइए उनके शांति के संदेश पर ध्यान दें और सभी एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों.
Hatred, division and conflict have had their day.
It is time to usher in a new era of peace, trust and tolerance.
On this International Day of Non-Violence - Gandhi's birthday - let's heed his message of peace, and commit to building a better future for all.
">
PM नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।
I bow to respected Bapu on Gandhi Jayanti. His noble principles are globally relevant and give strength to millions.
">
राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और महात्मा गांधी की तस्वीरें अपलोड करते हुए ट्वीट किया, 'विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है. महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि'.
“विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।”
महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि। #FarmersProtest pic.twitter.com/Jv5xsFuxkr
">
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'महात्मा गांधी जी का विराट जीवन एक सतत राष्ट्र यज्ञ के समान था जिसने सम्पूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे'.
महात्मा गांधी जी का विराट जीवन एक सतत राष्ट्र यज्ञ के समान था जिसने सम्पूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।
गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः वंदन। pic.twitter.com/bl9P7Qxu15
">
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता 'बापू' का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है'.
भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता 'बापू' का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है।
">