आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती है. इस मौके पर उन्हें न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी याद किया जा रहा है. हर साल 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने महात्मा गांधी को याद करते हुए 'शांति और सहिष्णुता के एक नए युग की शुरुआत' करने की आवश्यकता पर बल दिया.


महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया कि नफरत, विभाजन और संघर्ष की बजाय अब शांति, विश्वास और सहिष्णुता के 'एक नए युग की शुरुआत' करने का समय है. इस अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर, गांधी जंयती पर, आइए उनके शांति के संदेश पर ध्यान दें और सभी एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हों.



PM नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि 


पीएम नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.  



राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और महात्मा गांधी की तस्वीरें अपलोड करते हुए ट्वीट किया, 'विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है. महात्मा गाँधी को विनम्र श्रद्धांजलि'.



गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'महात्मा गांधी जी का विराट जीवन एक सतत राष्ट्र यज्ञ के समान था जिसने सम्पूर्ण विश्व को शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. गांधी जी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे'.



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महामानव, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. सत्य, अहिंसा एवं प्रेम का संदेश देता 'बापू' का जीवन समरस समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करता है'.



Lal Bahadur Shastri Jayanti: ताशकंद में उस रात लाल बहादुर शास्त्री के साथ क्या हुआ था, आज तक हैं कई अनसुलझे सवाल


Gandhi Jayanti: पीएम मोदी ने राजघाट जाकर दी बापू को श्रद्धांजलि, कहा- आपका जीवन हर पीढ़ी को प्रेरित करेगा