Gas Crisis in Pakistan: पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने मंगलवार को देश में गैस संकट की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि संसाधन तेजी से घट रहा है और आने वाले कुछ सालों में पाकिस्तान के पास कोई गैस नहीं होगी. कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने देश में रसोई गैस की कमी पर चिंता जाहिर की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से देश में हर वर्ष गैस में 9 प्रतिशत की कमी हो रही है. 


पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, "बड़े शहरों में 23 प्रतिशत लोगों को रियायती दरों पर गैस उपलब्ध है और इसका देश के अन्य हिस्से के 78 प्रतिशत लोग वहन कर रहे हैं, जो एलपीजी, कोयले और अन्य साधनों पर निर्भर हैं.


बड़े शहरों में सस्ती दरों पर गैस- मंत्री


मंत्री फवाद चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि बड़े शहरों में सस्ती दरों पर गैस लेने वाले लोगों को अब अपनी आदतों में बदलाव लाना चाहिए, क्योंकि ये ज्यादा वक्त तक जारी नहीं रहने वाला है. आगे उन्होंने कहा कि सभी को समान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार को अपनी गैस प्रणाली का पुनर्गठन करना होगा. मंत्री ने कहा कि उद्योगों को गैस की निर्बाध आपूर्ति से भी यूरिया का बड़ा उत्पादन हुआ है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक,पाकिस्तान को गैस के भंडार में कमी की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेट्रोलियम डिवीजन को लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजना तैयार करने का आदेश दिया है. वहीं, फेडरल कैबिनेट ने पेट्रोलियम डिवीजन को गैस भंडार में कमी दर का पता लगाने के लिए भी कहा है.


नोट बदलने पर मंत्री फवाद चौधरी


वहीं, पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने 10, 50, 100 और 1000 रुपये की करेंसी नोटों को बदलने के लिए छह साल के विस्तार की मांग की थी, हालांकि, कैबिनेट ने सिर्फ 12 महीने का विस्तार दिया था. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग करेंसी नोटों को बदलना चाहते हैं, उन्हें इसे एक साल में बदल लेना चाहिए. 


ये भी पढ़ें-


Covid 19: क्या ओमिक्रोन के खिलाफ कारगर होगी बूस्टर डोज? कब होगी भारत में शुरुआत, एक्सपर्ट्स ने कही बड़ी बात


Pfizer Covid-19 Pill: ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कितना प्रभावी है फाइजर की कोविड-19 दवा? जानें