इस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें तो आप अक्सर सुनते हैं. लेकिन, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको चौंका देगा. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान में वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र गूंजा है.
नवाज शरीफ के सामने एक युवती गायत्री मंत्र का पाठ कर रही हैं
सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी प्रधामनंत्री नवाज शरीफ के सामने एक युवती गायत्री मंत्र का पाठ कर रही है. यही नहीं नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने पर तालियां बजाकर हौसलाफजाई भी करते नजर आ रहे हैं.
कराची में होली के मौके पर हुए हिंदू समुदाय के एक समारोह था
ये वीडियो मंगलवार को कराची में होली के मौके पर हुए हिंदू समुदाय के एक समारोह का है, जिसमें नवाज शरीफ भी पहुंचे थे. वहीं पर उनके सामने गायत्री मंत्र का पाठ किया गया. समारोह में नवाज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्मों के पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना पाकिस्तान और इस्लाम में अपराध है.
देखें वीडियो :