किस सुरंग में छिपा है याह्या सिनवार... हमास लीडर के पीछे पड़े इजरायल और अमेरिका, लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश तेज
Israel-Hamas War: हमास लीडर इस्माइल हनिया की हत्या के बाद इजरायल ने याह्या सिनवार की तलाश तेज कर दी है. इसमें अमेरिका की एक टीम इजरायल को मदद कर रही है.
Israel-Hamas War: ईरान में हुई इस्माइल हनिया की मौत के बाद याह्या सिनवार हमास का अब सर्वेसर्वा हो गया. इजरायल और अमेरिका का मानना है कि याह्या सिनावार की मौत के बाद हमास समाप्त हो जाएगा. ऐसे में सिनवार को खोजने के लिए अब इजरायल के साथ ही अमेरिकी खुफिया एजेंसी एक्टिव हो गई हैं. बताया जाता है कि याह्या सिनवार गाजा की सुरंगों में छुपा है. ऐसे में अमेरिकी एजेंसियां रडार के जरिए उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हैं. माना ये जा रहा है कि अब सिनवार सुरंग के अंदर भी बच नहीं पाएगा. अमेरिका का मानना है कि सिनवार की मौत के बाद इजरायल की जीत का एलान हो जाएगा और इसके साथ ही गाजा में युद्ध समाप्त होने का रास्ता साफ हो सकेगा.
द सन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका की एक खास टीम इजरायल की शिन बेट खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर विशेष तकनीक के जरिए 300 मील में फैले सुरंग का नक्शा बनाने पर काम कर रही है. नक्शा बनाने के बाद याह्या सिनवार का पता लगाने की कोशिश की जाएगी. इजरायल के वरिष्ठ अधिकारियों ने याह्या सिनवार की खोज के लिए अमेरिकी सहयोग को काफी महत्वपूर्ण बताया है.
याह्या की मौत से समाप्त हो सकती है जंग?
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका इसलिए भी इस अभियान को तेज किया है, क्योंकि उसको लगता है कि सिनवार की मौत के बाद पश्चिम एशिया में युद्ध का संकट समाप्त हो जाएगा. माना ये जा रहा है कि हमास के बड़े लीडरों की मौत के बाद लड़ाके भी कमजोर पड़ रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि सिनवार की मौत के बाद क्षेत्र का तनाव समाप्त हो जाएगा, क्योंकि हमास के समर्थन में ही हूती और हिजबुल्लाह हमले कर रहे हैं. अमेरिका ने सिनवार की तलाश के लिए एक विशेष टीम को इजरायल भेजा है.
सिनवार की मौत के बाद हथियार डाल देंगे हमास लड़ाके!
इजरायल को लगता है कि याह्या की मौत के बाद हमास में कोई बड़ा नाम नहीं बचेगा, बाकी लीडर पहले ही मारे जा चुके हैं. ऐसे में हमास लड़ाके हथियार डाल देंगे. अभी तक सिनवार को पकड़ने के लिए चलाए गए तमाम ऑपरेशन फेल साबित हुए हैं. हमास का यह लीडर कई सालों से अमेरिका और इजरायल की रडार पर है. इन देशों की अत्याधुनिक टेक्नॉलाजी से अभी तक सिनवार बचता रहा है.