Hamas Secret Documents Revealed: हमास के सीक्रेट दस्तावेजों से दिल दहला वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, इन दस्तावेजों से पता चला है कि हमास ने अपने संगठन में उन आतंकवादियों को यातनाएं और उन्हें मौत की सजा दी, जिन पर कथित तौर पर समलैंगिक यौन संबंध के आरोप थे. सूत्रों ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद कुछ इजरायली पुरुष पीड़ितों के साथ भी कैद में रेप किया गया था.


इजरायली डिफेंस फोर्स द्वारा बरामद किए गए और द पोस्ट के साथ शेयर किए गए दस्तावेजों के अनुसार, हमास ने ऐसे लोगों की एक लिस्ट बनाई थी, जिनपर समलैंगिक संबंध बनाने के कारण हमास के मोरैलिटी चेक में फेल होने का आरोप था. जिन्हें इसके लिए उन्हें भारी कीमत भी चुकानी पड़ी.


दस्तावेजों में खुलासा हुआ कि हमास के ऐसे 94 रिक्रूट्स पर गंभीर आरोप थे, जिनमें समलैंगिक बातें करने, लड़कियों के साथ बिना वैध संबंध के फ्लर्ट करने और बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करने और यातना देने के गंभीर आरोप लगाए हैं.


2012 से 2019 के बीच के हैं आरोप


ये आरोप 2012 से 2019 के बीच के हैं और इनमें हमास के खुफिया, सैन्य और आतंरिक मंत्रालय में भर्ती किए गए लोगों से संबंधित है. इन आरोपों में कहा गया कि नए सदस्यों को उनके काम की वजह से हमास में काम करने के लिए अस्वीकार्य मान लिया गया है.


इसमें एक आरोप में कहा गया, वह लगातार भगवान को कोसता रहता है और ऐसी जानकारी मिली कि उसने एक छोटी बच्ची का यौन शोषण किया. वहीं, एक अन्य आरोप में कहा गया कि वह फेसबुक पर एक रोमांटिक रिलेशनशिप में है और कभी ईश्वर की प्रार्थना नहीं करता. वह व्यवहारिक तौर पर और नैतिक रूप से असामान्य भी है, जिसका अर्थ हमास के शब्दावली में समलैंगिक होने से है.


गाजा में समलैंगिकता अवैध


हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उन लोगों के साथ आखिर क्या हुआ, जिन्हें हमास ने अस्वीकार मान लिया था. बता दें कि गाजा में समलैंगिकता को अवैध माना जाता है. जिसके लिए कई सालों की जेल और यहां तक की मौत की सजा भी हो सकती है.


यह भी पढ़ेंः भारत का रक्षा बजट देखकर डरे पाकिस्तानी एक्सपर्ट, बोले- ‘अखंड भारत बनाने में लगी है सरकार’