Israel Latest News: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उनके सैनिकों ने मध्य गाजा में स्थित हमास की रॉकेट बनाने वाली एक यूनिट को ध्वस्त कर दिया है. शुक्रवार (2 फरवरी 2024) को आईडीएफ ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी 646वीं ब्रिगेड ने गाजा के नुसीरात में स्थित हमास द्वारा रॉकेट बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एक परिसर को नष्ट कर दिया है. 


आईडीएफ ने जानकारी साझा करते हुए आगे बताया है कि हमले के दौरान उन्हें परिसर क्षेत्र में कुछ नागरिक और दोहरे उपयोग वाली मशीनें नजर आईं, जो हमास द्वारा हथियारों के प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल होते थे. 


99वें डिवीजन ने कई आतंकी ढांचों को किया खत्म


वहीं इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा है कि आईडीएफ के 99वें डिवीजन ने गाजा में कई आतंकी ढांचों को खत्म कर दिया है और कई आतंकी गुर्गों को भी मार गिराया गया है. यिफ्ताह ब्रिगेड के सैनिकों ने हमास की तिजोरियों पर भी छापा मारा है और उनके कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. इन दस्तावेजों से पता चलता है कि हमास कैसे पैसे ट्रांसफर कर रहा था. आईडीएफ के एक अन्य बयान में यह भी बताया गया है कि 179वीं ब्रिगेड के सैनिकों ने एक महत्वपूर्ण सुरंग मार्ग की खोज की थी और उन्होंने इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. 


गाजा में 27 हजार से ज्यादा हो चुकी है मौतें


इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में गाजा पट्टी एक तरह से 'कब्रिस्तान' बन गया है. आंकड़ों के मुताबिक गाजा में अब तक 27 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुखद खबर यह है कि इनमें मरने वाले करीब 12 हजार से अधिक बच्चे हैं. 


17 हजार से अधिक बच्चे हुए अनाथ


वहीं यूएन की रिपोर्ट के अनुसार 17 हजार से अधिक बच्चे अनाथ हो गए हैं. संकटग्रस्त क्षेत्र में भुखमरी और कुपोषण मौजूदा समय में एक बड़ी समस्या बन गई है. जिसका दूर-दूर तक कोई निदान नजर नहीं आ रहा है.


यह भी पढ़ें- Pakistan Election: महिला शक्तिकरण में आगे इमरान खान, पार्टी ने महिलाओं को दिया सबसे ज्यादा टिकट, चुनाव चिह्न गंवाने वाली PTI लगा रही जीत का जोर