इस्लमाबादः पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा 28 नवंबर 2022 तक इस पद पर तैनात रहेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है. यह अधिसूचना 28 जनवरी को जारी की गई. इससे पहले देश की संसद ने बाजवा का कार्यकाल बढाने संबंधी कानून पारित किया था.


अधिसूचना में कहा गया है कि सेना प्रमुख का नया कार्यकाल तीन और साल के लिए होगा जो 29 नवंबर 2019 से प्रभावी होकर 28 नवंबर 2022 तक रहेगा.


पिछले साल 29 नवंबर को बाजवा को सेवानिवृत्त होना था लेकिन पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने 59 वर्षीय सेनाध्यक्ष को सेवा विस्तार दे दिया.


भारत की नजर में FATF की कार्रवाई से बचने का पैंतरा है हाफिज की सजा, 26/11 हमले में अब भी इंसाफ का इंतजार