डलास: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई दी है. अपने संदेश में बुश ने बाइडेन को एक अच्छा इंसान बताया है जिसने देश का नेतृत्व करने और एकीकरण करने का अवसर हासिल किया है. दो बार राष्ट्रपति रहे रिपब्लिकन नेता बुश ने अपने संदेश में डोनाल्ड ट्रंप को भी 70 मिलियन वोट हासिल करने के लिए बधाई दी और इसे "असाधारण राजनीतिक उपलब्धि" बताया.


इसके साथ ही जॉर्ज बुश के भाई जेब बुश ने भी निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन को बधाई दी. जेब बुश फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर हैं और साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी से पहले रिपब्लिकन की तरफ से दावेदारी भी पेश कर रहे थे.


पूर्व राष्ट्रपति बुश ने इस बात पर सहमति व्यक्त कि ट्रम्प के पास कानूनी वोटों की दोबारा गिनती की मांग करने का अधिकार है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों को भरोसा होना चाहिए कि यह चुनाव मौलिक रूप से निष्पक्ष था, इसकी अखंडता को बरकरार रखा जाएगा, और इसका परिणाम स्पष्ट है.


जो बाइडेन ने तय किया सबसे युवा सीनेटर से सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति तक का सफर
अमेरिका की राजनीति में करीब पांच दशकों से सक्रिय जो बाइडेन ने सबसे युवा सीनेटर से लेकर सबसे उम्रदराज अमेरिकी राष्ट्रपति बनने तक का शानदार सफर तय करके शनिवार को इतिहास रच दिया. 77 वर्षीय बाइडेन छह बार सीनेटर रहे और अब अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह कामयाबी उन्होंने अपने पहले प्रयास में पा ली है. बाइडेन को वर्ष 1988 और 2008 में राष्ट्रपति पद की दौड में नाकामी मिली थी.


अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, पहले संबोधन में कहा- मैं देश को तोड़ने नहीं जोड़ने वाला राष्ट्रपति बनूंगा

कौन हैं जो बाइडेन जो ट्रंप को मात देकर बनने जा रहे हैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति