German airline Lufthansa: जर्मन एयरलाइन Lufthansa इन दिनों चर्चा में है. हाल ही में एयरलाइन ने एक जेविश (Jewish) ग्रुप के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास देने से इंकार कर दिया था. अब अपनी इस हरकत को लेकर एयरलाइन ने माफ़ी मांगी है. मंगलवार देर रात एयरलाइन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक माफ़ीनामा जारी किया. जिसमें कुछ कारण भी बताए हैं. एयरलाइन का कहना है कि इस ग्रुप में कुछ पैसेंजर ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था.
जर्मन एयरलाइन Lufthansa ने अपने माफीनामा में लिखा है कि जो कुछ भी हुआ हम उनकी जाँच करेंगे, हम देखेंगे कि आखिर उस दौरान क्या हुआ था. हम उन सभी पैसेंजर्स से माफ़ी मांगते हैं. एयरलाइन ने अपने इस लेटर में लिखा है कि हमें दुख है कि जेविश ग्रुप के पैसेंजर्स के साथ ऐसा कुछ हुआ. इसी के साथ इस लेटर में आगे लिखा है कि हम उन सभी पैसेंजर्स से इसको लेकर बात करेंगे कि कैसे हम अपनी कस्टमर सर्विस में सुधार कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Lufthansa एयरलाइन ने 4 मई को जेविश ग्रुप के पैसेंजर्स को न्यूयॉर्क से बुडापेस्ट की फ्लाइट का बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया था. एयरलाइन के कर्मचारियों ने मास्क को लेकर पैसेंजर्स से बहस की और उन्हें एक जगह बंद कर दिया. वहीँ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने पैसेंजर्स के बिना मास्क के एंट्री देने से मना कर दिया था. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एयरलाइन को इस हरकत पर लताड़ लगाई है.
ये भी पढ़ें: Asani Cyclone In AP: आंध्र प्रदेश में असर दिखाने लगा ‘असानी’ तूफान, विशाखापत्तनम की कई फ्लाइट्स रद्द
ये भी पढ़ें: Cyclone Asani: दिखने लगा चक्रवाती तूफान 'असानी' का असर, अलर्ट पर ये राज्य