बर्लिन: जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिका के सात देशों के लोगों की यात्रा पर लगाए गए बैन की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें मुसलमान विरोधी पूर्वाग्रह की बू आती है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लागू किए गए इस बैन पर कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ जरूरी और साथ ही दृढ़ लड़ाई किसी भी रूप में एक खास धर्म के लोगों के खिलाफ सामान्य संदेह को सही नहीं ठहराती और इस मामले में यह खास धर्म इस्लाम है या एक खास पृष्ठभूमि के लोग हैं.’’
उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको के साथ बातचीत से पहले कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह रुख शरणार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मूल सिद्धांतों के उलट है.’’ चांसलर ने कहा कि जर्मनी का विदेश मंत्रालय ‘खासकर उन लोगों के मामले में कानूनी स्थिति को साफ करने के लिए अपनी क्षमता में सबकुछ करेगा’ जिनके पास जर्मनी और बैन सूची में शामिल देशों की दोहरी नागरिकता है.
उन्होंने कहा कि जर्मनी बैन से प्रभावित होने वाले लोगों के लिए ‘कानूनी सहायता हासिल करने के लिए उनके हितों का जोरदार तरीके से प्रतिनिधित्व करेगा.’
जर्मन चांसलर, एंजेला मर्केल ने मुस्लिम देशों पर ट्रंप के बैन की आलोचना की
एजेंसी
Updated at:
31 Jan 2017 08:45 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -