G7 summit : जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज 14 जून की तारीख को कभी नहीं भूल पाएंगे. वह इटली में जी-7 समिट में हिस्सा लेने गए थे, लेकिन इसी दौरान शुक्रवार को दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला. विश्व के कई बड़े नेता जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को उनके जन्मदिन पर बधाई देने लगे और सभी ने हैप्पी बर्थडे गीत भी गाया. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूरोपियन कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो स्कोल्ज को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं. थोड़ी देर बाद इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल हुए.


सभी देशों के नेताओं ने दी बधाई


दरअसल, 14 जून को ओलाफ स्कोल्ज का जन्मदिन था. इसको लेकर बाइडेन ने लेयेन से पूछा कि क्या आपने उनके लिए जन्मदिन का गीत गाया? फिर उन्होंने कहा कि बाइडेन परिवार में जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे गाना चाहिए. इसके बाद सभी नेताओं ने स्कोल्ज को हैप्पी बर्थडे गाना शुरू कर दिया. स्कोल्ज ने इसके लिए सभी का धन्यवाद दिया. दरअसल, इटली की G7 शिखर सम्मेलन चल रहा है. इसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल भी भाग ले रहे हैं.





जर्मन चांसलर का इस दिन होता है जन्मदिन

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज का जन्मदिन 14 जून को होता है. वह दिसंबर 2021 से जर्मनी के चांसलर के रूप में कार्यरत हैं. स्कोल्ज जर्मनी की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य हैं. चांसलर से पहले स्कोल्ज़ ने कई प्रमुख राजनीतिक पदों पर कार्य किया. वह 2018 से 2021 तक चांसलर एंजेला मर्केल के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में उप-कुलपति और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.