(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Germany: जर्मन वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर का दावा, G-7 यूक्रेन की रक्षा के लिए देगा 18 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता
Russia Ukraine War: अमेरिकी वित्त विभाग के एक प्रतिनिधि ने जर्मनी में जी-7 के वित्त मंत्रियों की बैठक में आवंटित की जाने वाली राशि की पुष्टि करने से इनकार कर दिया.
Germany: जर्मनी के वित्त मंत्री क्रिश्चियन लिंडनर ने कहा है. दुनिया की सात प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह अर्थात जी-7 यूक्रेन की रक्षा संबंधी प्रयासों के लिए 18 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता पर सहमत होने को तैयार है. वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि रूस के आक्रमण का विरोध करने वाले यूक्रेन वासी ‘‘न केवल अपना बचाव कर रहे हैं, बल्कि वे हमारे मूल्यों की रक्षा कर रहे हैं.’’
अमेरिकी वित्त विभाग के एक प्रतिनिधि ने जर्मनी में जी-7 के वित्त मंत्रियों की बैठक में आवंटित की जाने वाली राशि की पुष्टि करने से इनकार कर दिया. जर्मन वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एसोसिएटेड प्रेस को कुछ भी बताने से मना कर दिया. अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन और अन्य नेताओं ने यूक्रेन को रूसी आक्रमण से निपटने में मदद के लिए पर्याप्त अतिरिक्त सहायता देने की आवश्यकता जताई थी.
अभी हाल ही में रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में छिपे 959 यूक्रेनी सैनिकों ने इस सप्ताह आत्मसमर्पण कर दिया. मंत्रालय ने कहा, "पिछले 24 घंटों में, 694 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 29 घायल हैं. मंत्रालय के मुताबिक 16 मई से अब तक कुल 959 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें 80 घायल हुए हैं. मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल ट्रीटमेंट की जरुरत वाले लोगों को रूसी-नियंत्रित नोवोआज़ोवस्क शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया.
वहीं दूसरी तरफ कीव आत्मसमर्पण करने वाले यूक्रेनी लड़ाकों के आदान-प्रदान करने की उम्मीद कर रहा है, लेकिन रूस ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वे प्रिजनर एक्सचेंज का हिस्सा होंगे या नहीं.