New Chancellor of Germany: जर्मन पार्लियामेंट ने आज यानी बुधवार को एंजेला मर्केल के उत्तराधिकारी के रूप में ओलाफ शोल्ज (Olaf Scholz) को नए चांसलर नियुक्त किया है. एंजेला मर्केल 16 साल तक चांसलर के पद पर बनी रहीं. मर्केल, 22 नवंबर 2005 को जर्मनी की चांसलर बनने वाली पहली महिला थीं. उन्होंने अपने रिकॉर्ड कार्यकाल में विदेशों से सराहना और देश में काफी लोकप्रियता हासिल की. अभी शोल्ज वित्त मंत्री एवं वाइस चांसलर हैं. 


एंजेला मर्केल के उत्तराधिकारी ओलाफ शुल्ज के नाम को मंजूरी से एक दिन पहले देश के तीन दलों ने प्रगतिशील गठबंधन बनाने को लेकर मंगलवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. शुल्ज की मध्य वाम पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स, पर्यावरण के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी ग्रीन्स और कारोबार समर्थक फ्री डेमोक्रट्स के बीच हुए समझौते को तीन पार्टियों के सदस्यों से हाल के दिनों में मजबूत समर्थन मिला. समझौते से शुल्ज के संसद में बुधवार को चुने जाने का रास्ता साफ हो गया था, क्योंकि तीनों दलों के पास बहुमत थे. बता दें कि पहली बार सरकार बनाने के लिए तीनों दलों ने समझौता किया है.






ओलाफ शोल्ज की सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी ने 26 सितंबर को हुए चुनाव में मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से वे ग्रीन पार्टी और फ्री डेमोक्रेट्स पार्टी के साथ गठबंधन सरकार को लेकर बातचीत कर रहे थे. शोल्ज ने बीते शनिवार को कहा था कि उनकी सरकार का पहला काम कोरोना महामारी से पूरी ताकत से लड़ना होगा.


वहीं, एंजेला मर्केल ने अपने कार्यकाल में चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों, चार फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों, पांच ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों और आठ इतालवी प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. अपने कार्यकाल में उन्होंने चार प्रमुख चुनौतियों - वैश्विक वित्तीय संकट, यूरोप का ऋण संकट, 2015-16 में यूरोप में शरणार्थियों की आमद और कोविड-19 वैश्विक महामारी का सामना किया.


ये भी पढ़ें-


Christmas Party: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने स्टाफ का वीडियो देख भड़के, लॉकडाउन पार्टी को लेकर उड़ा रहे मजाक


Suresh Jadhav Death: डॉ. सुरेश जाधव का निधन, कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड निर्माण में निभाई थी अहम भूमिका