Germany Boy Found Alive In Sewer: पूरा घर अपने बच्चे के लापता होने से परेशान हो और आखिरकार आठ दिनों बाद वही बच्चा जिंदा और सही सलामत मिले तो परिवार खुशी से उछल पड़ेगा. जी हां जर्मनी (Germany) के उत्तर पश्चिमी शहर ओल्डनबर्ग (Oldenburg) से कुछ ऐसा ही मामला सामना आया है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओल्डनबर्ग में अपने परिवार के गार्डन से आठ साल का जो (Joe) लापता हो गया. परिवार वाले लगातार उसकी तलाश करते रहे और आठ दिन बाद यह बच्चा सीवर में सही सलामत मिला. 


एक हफ्ते तक रहा सीवर में


बीबीसी के मुताबिक 17 जून को ओल्डेनबर्ग में अपने परिवार के बगीचे से आठ साल का जो (Joe) अचानक गायब हो गया. जो मामूली मानसिक विकास विकार से पीड़ित बच्चा है. इसके बाद से ही पुलिस ने जोर-शोर से उसकी खोज शुरू कर दी. आखिरकार शनिवार 25 जून को पुलिस को कामयाबी मिली, जब सड़क से गुजरते एक व्यक्ति को मैनहोल (Manhole) के ढक्कन से एक हल्की फुसफुसाहट की आवाज सुनाई पड़ी. उसने तुंरत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के 10 मिनट बाद ही फायर बिग्रेड और इमरजेंसी का एक डॉक्टर  घटनास्थल पर पहुंचे. न्यूज़वीक (Newsweek) के अनुसार, उन्होंने सड़क पर स्टॉर्म ड्रेन सीवर के तरफ जाने वाले  एक मैनहोल कवर को हटाया. इसके बाद एक फायरमैन नीचे उतरा और लड़के को सीवर से बाहर निकाला. ये मैनहोल जो के घर से घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर था. इसके बाद आठ साल के जो को यहां से निकाल कर पुलिस अस्पताल ले गई.अस्पताल में उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है, हालांकि बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है.


पुलिस ने किसी गड़बड़ी से किया इंकार


पुलिस ने जो के लापता होने में किसी का हाथ होने या किसी तरह की गड़बड़ी से इंकार किया है. पुलिस ने कहा कि जिस दिन जो लापता हुआ था, उसी दिन वह सीवर में गिर गया था. पुलिस प्रमुख जोहान कुहमे ( Johann Kuehme) ने कहा," पब्लिक से मिली टिप के लिए धन्यवाद, जिससे हम सीवर सिस्टम में जो को ढूंढ पाए. सबसे अहम बात यह है कि वह जीवित है और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां वह अच्छे हाथों में है.अब हम सब राहत की सांस ले सकते हैं."


उधर पुलिस प्रवक्ता स्टीफ़न क्लैटे (Stephan Klatte) ने बताया कि लड़का हाइपोथर्मिक (Hypothermic) है लेकिन वह प्रतिक्रिया दे पा रहा था. उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई और उसकी जान को कोई खतरा नहीं था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि कथित तौर पर मामूली मानसिक विकास विकार से पीड़ित 8 साल जो के लिए, तूफानी नाले (StormDrain) में इतने लंबे वक्त तक जीवित रहना कैसे संभव था. इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि लड़का सीवर में कैसे आया, लेकिन पुलिस ने बाद में कहा कि वह अंदर रेंग कर गया था और फिर उसे होश नहीं रहा.


ये भी पढ़ें:


PM Modi in Germany: पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीयों को किया संबोधित, कहा - अब समय नहीं गंवाएगा भारत, कांग्रेस पर साधा निशाना


Russia-Ukraine: यूक्रेन युद्ध के पहले दो महीनों में रूसी ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार बना जर्मनी