Germany Market Attack: जर्मन क्रिसमस बाजार में हमले में 7 भारतीय घायल, जानें क्या बोला विदेश मंत्रालय
Christmas Market: जर्मनी के मागदेबुर्ग में क्रिसमस मार्केट पर हुए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिससे त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई.

Germany Christmas Market Attack: जर्मनी के मागदेबुर्ग शहर में क्रिसमस मार्केट में हुए भीषण हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हमले में एक कार ने भीड़ पर चढ़ाई कर दी जिससे मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस हमले को 'निरर्थक और भयानक' बताते हुए कड़ी निंदा की है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा "हम मागदेबुर्ग में क्रिसमस मार्केट पर हुए भयानक और निरर्थक हमले की निंदा करते हैं. कई कीमती जानें गई हैं और कई लोग घायल हुए हैं. हमारा संवेदना और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं." मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी कि भारतीय मिशन ने घायलों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की है.
सात भारतीय घायल, तीन अस्पताल से डिस्चार्ज
जानकारी के मुताबिक हमले में सात भारतीय नागरिक घायल हुए जिनमें से तीन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. भारतीय मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है. हमले के संदिग्ध 50 वर्षीय सऊदी मूल के डॉक्टर तालेब को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जर्मनी में स्थायी निवास के तहत रहते थे.
सैक्सनी-आन्हाल्ट राज्य के प्रीमियर राइनर हसलॉफ ने पुष्टि की कि ये हमला एक अकेले व्यक्ति का काम था और अब शहर में कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने कार में विस्फोटक होने की संभावना की जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
तालेब जो लगभग दो दशकों से जर्मनी में रह रहे थे एक पुनर्वास क्लिनिक में साइकेट्रिस्ट के रूप में काम कर चुके हैं. हालांकि वह अक्टूबर से बीमारी और छुट्टी के वजह से उन्होंने छुट्टी लिया हुआ था. उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों में इस्लाम-विरोधी और दक्षिणपंथी गुटों का समर्थन देखा गया है.
जर्मन आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसेर ने कहा कि संदिग्ध की 'इस्लामोफोबिया' स्पष्ट है, लेकिन उनके उद्देश्य पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. मागदेबुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी लिखो: कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर, जिन्हें UN ने बनाया IJC का चीफ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

