Omicron: जर्मनी ने ब्रिटेन को ज्यादा जोखिम वाले कोविड देशों की लिस्ट में रखा, लगाए कई प्रतिबंध
Germany Covid-19: जर्मनी के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने घोषणा की है कि ब्रिटेन को कोविड के उच्च जोखिम वाले देशों की सूची (Covid High Risk Countries List) में जोड़ा गया है. यात्रा को लेकर कई सख्त प्रतिबंध.
Germany Covid-19: दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दहशत का माहौल है. इस बीच जर्मनी (Germany) ने ब्रिटेन (Britain) को अधिक जोखिम वाले कोविड देशों की लिस्ट में रखा है. जर्मनी के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार देर रात घोषणा की है कि ब्रिटेन को कोविड के उच्च जोखिम वाले देशों की सूची (Covid High Risk Countries List) में जोड़ा गया है, जिसका मतलब है कि यात्रा को लेकर कई सख्त प्रतिबंध. जानकारी के मुताबिक ये फैसला कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के तीज से प्रसार को देखते हुए लिया गया है.
अधिक जोखिम वाले कोविड देशों की सूची में ब्रिटेन
जर्मनी की स्वास्थ्य एजेंसी, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ( Robert Koch Institute ) ने कहा है कि यात्रा को लेकर जारी दिशा निर्देश प्रभावी तौर से लागू किया जाएगा. ब्रिटेन से आने वालों को दो हफ्ते के क्वारंटाइन होने के नियम का पालन करना होगा. एजेंसी की ओर से कहा गया है कि टीकाकरण के बावजूद यात्रियों को क्वारंटाइन होना अनिवार्य कर दिया गया है. यूनाइटेड किंगडम (UK) को अब कोविड-19 का वेरिएंट जोन माना जा रहा है. यह श्रेणी उन देशों के लिए है जहां कोरोना से जोखिम सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें:
Omicron Variant: कोविड सुपरमॉडल कमिटी की चेतावनी- भारत में ओमिक्रोन से फरवरी में आएगी तीसरी लहर
पिछले 7 दिन में लंदन में 65,000 से अधिक केस
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यूनाइटेड किंगडम और उत्तरी आयरलैंड कोविड-19 से बहुत अधिक प्रभावित है. कोविड का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत ही अधिक संक्रामक भी पाया गया है. पिछले सात दिनों में लंदन में 65,000 से अधिक नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई, पिछले 24 घंटों में 26,418 मामले सामने आए हैं. जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से ये संख्या सबसे अधिक है. इसलिए आइल ऑफ वाइट और चैनल आइलैंड्स (Isle of Wight and the Channel Islands) सहित कई क्षेत्रों को 14 दिनों के लिए अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्रों की श्रेणी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
यात्रा को लेकर कई दिशा निर्देश
यात्रा को लेकर जारी निर्देशों में क्वारंटाइन होने के अलावा सिर्फ जर्मन नागरिकों या जर्मनी में रहने वाले विदेशियों को ब्रिटेन से देश में आने की अनुमति होगी. यह नियम परिवहन के सभी साधनों पर लागू किया गया है. जर्मनी जाने वाले सभी व्यक्तियों के लिए एक पीसीआर टेस्ट ( PCR test) अनिवार्य कर दिया गया है. बर्लिन के नए स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक( Karl Lauterbach) ने फिलहाल कोविड के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अलार्म बजा दिया है. उनका मानना है कि अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो नया वेरिएंट तेजी से देश में फैल सकता है.