Germany Mass Stabbing: जर्मनी में एक ओर सोलिंगन शहर में बड़ा त्यौहार मन रहा था तो दूसरी ओर अज्ञात ने चाकूबाजी को अंजाम दे दिया. संदिग्ध हमलावर अचानक आया और सरेराह स्थानीयों पर चाकू से वार करने लगा. हमले में कम से कम तीन लोगों की जान गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अटैक को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि संदिग्ध फरार है. वे उसे पकड़ने के पूरे प्रयास कर रहे हैं. स्पेशल पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. हमला शुक्रवार तब हुआ जब पूरा सोलिंगम शहर स्थापना दिवस की 650वीं तीन दिवसीय एनिवर्सरी मना रहा था. संदिग्ध हमलावर ने आयोजन स्थल के मंच के पास चाकूबाजी की और उस वक्त म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था.
सोलिंगन में हुआ यह आतंकी हमला था?
चाकूबाजी के मामले में नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के इंटरनल मिनिस्टर हरबर्ट रूल बोले कि कोई नहीं जानता कि यह घटना क्यों हुई और उसके पीछे का मकसद क्या है. किसने इसे अंजाम दिया? इस बारे में भी किसी को कुछ नहीं पता. इस बीच, पुलिस ने कहा कि शुरुआती तौर पर लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया. हालांकि, पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या यह आतंकी हमला था तो पुलिस ने कहा कि इस समय ऐसा नहीं कहा जा सकता. पुलिस की मानें तो पुलिस अधिकारी वाहनों सहित सभी मौजूद संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं.
हम सभी सदमें में हैं- मेयर टिम कुर्जबैक
पूरे घटनाक्रम को लेकर शहर के मेयर टिम कुर्जबैक ने सोलिंगन के फेसबुक पेज पर लिखा कि हम सभी सदमे में है. शहर के लोग डर और दुख का सामना कर रहे हैं. जहां एक ओर हमें एक साथ शहर की सालगिरह मनानी थी वहीं अब एक साथ मृतकों के लिए घायलों के साथ शोक मनाना है.
जर्मनी में मई में भी हुई थी चाकूबाजी
यह पहला मौका नहीं है जब जर्मनी में चाकूबाजी हुई हो. आए दिन वहां इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मई, 2024 की शुरुआत में भी वहां के मैनहैम में ऐसी ही वारदात हुई थी, जिसमें हमलावर ने दक्षिणपंथी प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला किया था. हमले में पुलिस अधिकारियों के साथ कई लोग घायल हुए थे. अटैक को तब अंजाम दिया गया था, जब बुजुर्ग और इस्लाम विरोधी कार्यकर्ता माइकल स्टूर्जेनबर्गर दक्षिणपंथी विरोध प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे.