Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत; 8 से ज्यादा घायल
Hamburg Shooting: जर्मनी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और जनता को क्षेत्र से दूर रहने के लिए लगातार मैसेज भेजा जा रहा है.
![Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत; 8 से ज्यादा घायल Germany Shooting At least seven killed and others wounded in Hamburg shooting Germany Shooting: जर्मनी के हैम्बर्ग चर्च में अंधाधुंध फायरिंग, 7 लोगों की मौत; 8 से ज्यादा घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/00f94713b78b2d3882e15f1bfc9cd14d1678404515083550_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shooting in hamburg Germany: जर्मनी शहर हैम्बर्ग से बुरी खबर सामने आई है. हैम्बर्ग के एक चर्च में रविवार (5 मार्च) को अचानक फायरिंग हो गई. घटना में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कम से कम सात लोगों की जान भी चली गई. जर्मनी पुलिस ने गुरुवार (9 मार्च) को बताया कि फायरिंग रात करीब 9:15 बजे हुई.
पुलिस ने ट्विटर पर कहा, "शुरुआती संकेतों के अनुसार, ग्रॉसबोरस्टेल जिले के डेलबोएज स्ट्रीट में एक चर्च में गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, कुछ की जान भी चली गई है." उन्होंने आपदा चेतावनी ऐप का उपयोग करके लोगों को क्षेत्र में "अत्यधिक खतरे" के प्रति सचेत किया है.
पुलिस लोगों से घरों में रहने की कर रही है अपील
जर्मनी पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कई सड़कों को बंद कर दिया गया है और जनता को क्षेत्र से दूर रहने के लिए लगातार मैसेज भेजा जा रहा है. स्थानीय निवासियों को घर के अंदर रहने और केवल बहुत अधिक जरूरी होने पर ही फोन का इस्तेमाल करने को कहा गया है, ताकि नेटवर्क पर बोझ न पड़े.
At least six people are dead and several more injured after a shooting in the northern German city of Hamburg, Focus Online media reported, citing the fire service: Reuters
— ANI (@ANI) March 9, 2023
हमले के पीछे का मकसद अभी साफ नहीं है
वहीं, इस हमले के पीछे के मकसद पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि "अभी तक इस अपराध के मकसद के पीछे की कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली है." हैम्बर्ग के मेयर, पीटर चेंचचर ने कहा, "मैं पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पुलिस अपराधियों का पता लगाने और पृष्ठभूमि स्पष्ट करने के लिए तेजी से काम कर रही है.''
पिछले कुछ साल में जर्मनी में बढ़े हमले
जर्मनी में हाल के कुछ वर्षों में जिहादियों और चरमपंथियों की ओर से कई हमले किए गए हैं. दिसंबर 2016 में बर्लिन के क्रिसमस बाजार में इस्लामवादी चरमपंथियों की ओर से किए गए सबसे घातक ट्रक भगदड़ में 12 लोग मारे गए थे. वहीं, ट्यूनीशियाई में भी कुछ दिन पहले हमला हुआ था.
फरवरी 2020 में मध्य जर्मन शहर हानाऊ में एक दक्षिणपंथी चरमपंथी ने 10 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और पांच अन्य को घायल कर दिया. 2019 में योम किप्पुर के यहूदी अवकाश पर हाले में एक नव-नाजी ने जबरन घुसने की कोशिश की. इस दौरान उसने गोली भी चलाई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)