Lottery News: ब्वॉयफ्रेंड की खराब किस्मत! ब्रेकअप होते ही लड़की को लग गई 6 अरब की लॉटरी
Lottery Prize: ब्रिटेन के रहने वाले एक शख्स की किस्मत इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. पहले इस शख्स का गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है बाद में पता चलता है कि उसकी तो 6 अरब रुपयों की लॉटरी निकली है.
![Lottery News: ब्वॉयफ्रेंड की खराब किस्मत! ब्रेकअप होते ही लड़की को लग गई 6 अरब की लॉटरी Girl Breaking Up with Boyfriend and won 6 billion Lottery Bad Luck for poor boy Lottery News: ब्वॉयफ्रेंड की खराब किस्मत! ब्रेकअप होते ही लड़की को लग गई 6 अरब की लॉटरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/595335db3578312be63c792aa15cfafd1662118075890426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lottery Winner: कहते हैं जब किस्मत (Luck) खराब होती है तो ऊंट पर बैठे हुए शख्स को भी कुत्ता (Dog) काट लेता है. कुछ ऐसा ही ब्रिटेन (Britain) के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों इस शख्स की खूब चर्चा हो रही है, क्योंकि पहले तो इसका दिल टूटा और गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से ब्रेकअप (Breakup) हो गया. ब्रेकअप के बाद उसी लड़की की 6 अरब की बंपर लॉटरी (Bumper Lottery) लग गई.
ब्रिटेन के वेल्स में रहने वाले डेनियल व्हाइट इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इनकी खराब किस्मत को लेकर तरह तरह की कमेंट कर रहे हैं. पेशे से रग्बी प्लेयर डेनियल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कॉर्टनी डेविस को पिछले 2 सालों से डेट कर रहे थे. इसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया और ब्रेकअप के 2 महीने बाद ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड की लॉटरी लग गई.
दोस्तों ने उड़ाया मजाक
डेविस ने इस घटना को जब अपने दोस्तों के साथ शेयर किया तो दोस्तों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया. दरअसल डेनियन और कॉर्टनी बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. वो कॉर्टनी को स्कूल के दिनों से ही पसंद करते थे. बाद में ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन कुछ महीने पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. डेविस ने भी कॉर्टनी को ज्यादा मनाने की कोशिश नहीं की और दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए.
अलग होते ही लड़की की लगी लॉटरी
डेविस (Davis) से ब्रेकअप (Breakup) के बाद लड़की के घरवालों की अरबों रुपयों की लॉटरी (Lottery) लग गई और ये पैसा पूरे परिवार में बांटा गया. ये बात डेविस को कुछ महीनों बाद पता चली. ये टिकट कॉर्टनी (Courtney) की बहन ने खरीदी थी और वो अपने ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) को भी पैसा दे रही है. अगर डेविस का ब्रेकअप नहीं हुआ होता तो इस लॉटरी के पैसे में उसे भी कुछ हिस्सा मिल जाता.
ये भी पढ़ें: Lottery News: पर्स में लेकर घूम रहा था 41 करोड़ रुपये का लॉटरी का टिकट, एक महीने बाद आया होश और फिर...
ये भी पढ़ें: Lottery News: थाईलैंड में बौद्ध भिक्षु ने जीती 4 करोड़ की लॉटरी, फिर जो किया उस पर यकीन नहीं होगा आपको
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)