न्यूजीलैंड में संबंध बनाने के दौरान गला दबाने से युवती की मौत, युवक गिरफ्तार
न्यूजीलैंड में एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती की और बाद में संबंध बनाने लिए कहा, इस दौरान युवती की गला दबाने से मौत हो गई.
![न्यूजीलैंड में संबंध बनाने के दौरान गला दबाने से युवती की मौत, युवक गिरफ्तार Girl killed by strangulation during relationship, met via social media app न्यूजीलैंड में संबंध बनाने के दौरान गला दबाने से युवती की मौत, युवक गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/21171706/arrest.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एप के जरिए दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदली और इसके बाद बात संबंध बनाने तक पहुंची और यहीं प्यार ने दम तोड़ दिया. युवक ने संबंध बनाने के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोंट दिया और वो मर गई है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. मामला न्यूजीलैंड के ऑकलैंड का है. यहां के 27 साल के युवक पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका को बुलाकर संबंध बनाए और बाद में उसकी गला दबाकर हत्याकर दी.
युवक गला दबाने की बात कोर्ट में कुबूल रहा है लेकिन इसके पीछे जो तर्क दे रहा है वह हैरान करने वाले हैं. आरोपी युवक का कहना है कि उसने गला दबाया था लेकिन उसकी मंशा हत्या की नहीं थी. कोर्ट ने जब उससे पूछा कि जब हत्या की मंशा नहीं थी तो युवती की मौत कैसे हुई. इस पर युवक ने कोर्ट ने जज को बताया कि उसकी दोस्ती ब्रिटिश ग्रेस मिलेन से टिंडर एप के जरिए हुई थी. एप पर दोनों की बात हुई. नजदीकियां बढ़ी. फिर इसके बाद युवक, युवती को डेट करने लगा. मर्डर वाले दिन भी युवक ने युवती को कई बार फोन किए और मिलने के लिए दवाब बनाया. युवती राजी हो गई.
![न्यूजीलैंड में संबंध बनाने के दौरान गला दबाने से युवती की मौत, युवक गिरफ्तार](https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)