Global Liveability Index: पाकिस्तान की आर्थिक हालत भी धीरे-धीरे और बदतर हो रही है. इस बीच पाकिस्तान (Pakistan) को एक और झटका लगा है. कंगाल पाकिस्तान का कराची (Karachi) शहर रहने के लायक नहीं बचा है. ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स (Global Liveability Index) की रिपोर्ट बताती है कि कराची रहने के लिए दुनिया के सबसे खराब जगहों में शामिल है. हाल ही में इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से जारी ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स के मुताबिक  कराची ने 2022 में फिर से दुनिया में रहने के लिए सबसे खराब शहरों की सूची में जगह बनाई है.


ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स की सूची में दुनिया के 172 शहरों का विश्लेषण किया गया है. इसमें बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई और कारकों को आधार बनाया गया है.


आर्थिक पतन की ओर पाकिस्तान!


घटते विदेशी मुद्रा भंडार और बढ़ती महंगाई के साथ, पाकिस्तान आर्थिक पतन के कगार पर है और श्रीलंका के आर्थिक पतन की तरह उसी रहा की ओर बढ़ रहा है. न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि रिपोर्ट ने पांच कारकों के आधार पर 172 शहरों का विश्लेषण और चिह्नित किया है, जो बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, संस्कृति और मनोरंजन हैं. पाकिस्तान में मुद्रास्फीति जुलाई में दो अंकों में पहुंच गई, जो लगभग छह वर्षों में सबसे बड़ी वृद्धि है.


गरीबी और भूखमरी की स्थिति


पाकिस्तान के मौजूदा आर्थिक सूचकांक काफी खराब हैं. यूएनडीपी के मुताबिक, पाकिस्तान 250 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के कर्ज का सामना कर रहा है और कराची शहर आर्थिक राजधानी होने के कारण भी गंभीर अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. लाखों लोग गरीबी और यहां तक ​​कि भुखमरी का शिकार हुए हैं. इसके साथ ही बढ़ती सामाजिक अशांति का खतरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है.


क्या है पाकिस्तान में आर्थिक संकट की वजह?


फॉरेन एक्सचेंज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, 2022 की शुरुआत के बाद से, पाकिस्तानी रुपया अपने मूल्य का 30 फीसदी से अधिक खो चुका है. विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से कमी पाकिस्तान के दोहरे घाटे की मुद्रास्फीति, विदेशी मुद्रा प्रवाह की कमी और विदेशी ऋण सेवा दायित्वों में तेजी से बढ़ोत्तरी आर्थिक संकट का कारण है. इसके अलावा चोरी, तस्करी, नशीली दवाओं की तस्करी और हिंसा ने सामाजिक और आर्थिक स्थिति को और खराब कर दिया है.


सबसे अधिक रहने योग्य शहर कौन?


ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स (Global Liveability Index) में विशेष रूप से, अच्छे बुनियादी ढांचे और स्थिरता के कारण दुनिया में सबसे अधिक रहने योग्य शहर ज्यादातर यूरोप और कनाडा में हैं. ऑस्ट्रिया (Austria) की राजधानी विएना (Vienna) दुनिया में रहने के लिए शीर्ष 10 स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है. वियना ने 2018 और 2019 में भी शीर्ष स्थान हासिल किया था.


ये भी पढ़ें:


Sri Lanka Crisis: भारतीय संस्था ने श्रीलंका में खोला सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने की सराहना


Taliban One Year Rule: अफगानिस्तान को दुख-बीमारी ने घेरा, भयावह मानवीय संकट की रिपोर्ट में दावा