Global Terrorism Index 2024: आतंक पीड़ितों में पाकिस्तान से ऊपर हैं तीन देश, पहला नाम दिमाग हिला देगा
Global Terrorism Index 2024: ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में टॉप चार देशो में पहले स्थान पर बुर्किना फासो, दूसरे स्थान पर इजरायल, तीसरे स्थान पर माली और चौथे स्थान पर पाकिस्तान है.
Global Terrorism Index 2024: ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में आतंकवाद और बढ़ गया है. दुनिया को आतंकवाद से हिलाने की साजिश रचने वाला देश आज खुद आतंकवाद की चपेट में आ गया है, जबकि भारत में आतंकवादी घटनाएं कम हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तीन अंक ऊपर चढ़कर पूरी दुनिया में आतंकवाद पीड़ित देशों की लिस्ट में पाकिस्तान चौथे स्थान पर आ गया है, वहीं भारत 14वें नंबर पर है.
साल 2023 में आतंकवाद की वजह से होने वाली मौत के आंकड़ों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह साल 2023 में आतंकवाद की वजह से कुल 8352 मौतें हुईं, जो साल 2017 के बाद से सबसे अधिक है. ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स के मुताबिक साल 2023 में आतंकी घटनाओं में कमी हुई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है.
10 देशों में सबसे अधिक आतंकवाद
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में आतंकवादी मामले कुल 10 देशों में केंद्रित रहे. आतंकवाद की वजह से होने वाली 87 फीसदी मौतें, इन्हीं देशों में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इराक में पिछले दशक का सबसे बड़ा सुधार देखा गया. साल 2007 के मुताबिक 2023 में 99 फीसदी मौतों के मामले कम हुए हैं, जो अब घटकर मात्र 69 रह गए हैं.
ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स में टॉप चार देशो में पहले स्थान पर बुर्किना फासो, दूसरे स्थान पर इजरायल, तीसरे स्थान पर माली और चौथे स्थान पर पाकिस्तान है. पाकिस्तान तीन अंक ऊपर चढ़कर चौथे पावदान पर आया है. वहीं इजरायल ने सीधे 24 अंक की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचा है. भारत में आतंकवाद को लेकर कड़े उपाय किए गए, जिसकी वजह से भारत एक अंक फिसलकर 14वें स्थान पर चला गया है.
आतंकवाद की वजह से इजरायल में हुई सबसे अधिक मौत
टेररिज्म इंडेक्स के मुताबिक आतंकवाद की वजह से मौतों के लिए चार आतंकवादी संगठन सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. इनमें इस्लामिक स्टेट, हमास, जमात नुसरत अल सलाम वाल मुस्लिमन और अल शबाब शामिल हैं. साल 2023 में आतंकवाद की वजह से सबसे अधिक मौतें इजरायल में हुई हैं, जो 24 से बढ़कर 1210 हो गई हैं. वहीं साल 2019 के बाद पहली बार अफगानिस्तान में मौतों के मामले में कमी आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 2023 में आतंकवाद की कुल 490 घटनाएं हुईं. इन घटनाओं में 689 लोग मारे गए और 1173 लोग घायल हुए. इन हमलों में आतंकवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ सबसे अधिक रहा.
यह भी पढ़ेंः रूस ने गर्लफ्रेंड ढूंढ़ने के लिए AI को काम पर लगाया, 5200 महिलाओं से फ्लर्ट का दिया टास्क