वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के नॉमिनेट जज नील गोरसच के नाम पर मोहर लगवाने के लिए सीनेट के रिपब्लिकन नेताओं से जरूरत पड़ने पर पुराने चेंबर नियमों को खत्म करने की अपील की है. गोरसच को नॉमिनेट करने के एक दिन बाद ट्रंप ने यह कह कर व्हाइट हाउस में ऐसा माहौल दिया है जो डेमोक्रेटिक अल्पसंख्यक की आपत्तियों को लेकर सीनेट के नियमों में बदलाव के लिए रिपब्लिक पार्टी के अधिकतर नेताओं को एकजुट कर देगी. अगर डेमोक्रेटिक पार्टी ने गोरसच को रोकने के लिए बाधा डाली तो यह नियम तत्काल प्रभावी हो जाएगा और 60 वोटों की बजाए साधारण बहुमत से ही गोरसच के नाम पर मंजूरी की मोहर लगाने के लिए जीओपी (ग्रॉड ओल्ड पार्टी) रिपब्लिकन पार्टी को अधिकार देगा.

ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हम इस गतिरोध को समाप्त कर दें मैं यहीं कहूंगा, अगर आप कर सकते हैं मिच, न्यूक्लियर ऑप्शन अपनाइए.’’ उन्होंने गोरसच की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक होगा अगर उनके जैसा काबिल व्यक्ति वेब में उलझ कर रह जाए.’’ मैक कोन्नल ने हालांकि यह नहीं कहा है कि वह न्यूक्लियर ऑप्शन अपनाएंगे या नहीं लेकिन वह लगातार यह कहते आ रहे हैं कि किसी भी तरीके से गोरसच के नाम की पुष्टि की जाएगी. कोलोराडो में जन्मे और पले-बढ़े 49 वर्षीय गोरसच पिछले 25 साल में सुप्रीम कोर्ट के लिए नॉमिनेट किए गए सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं. कंजर्वेटिव न्यायाधीश एंटोनिन स्कालिया के निधन के कारण उनको नॉमिनेट किया गया है.