Connecticut Golden Memorial Bride Fire: इंग्लैंड (England) में स्थित कनेक्टिकट गोल्ड स्टार मेमोरियल ब्रिज (Connecticut Golden Memorial Bride) पर शुक्रवार (21 अप्रैल) को एक फ्यूल टैंकर में विस्फोट हो गया. ये विस्फोट तब हुआ, जब पास से गुजर रही एक कार का टायर फट गया और कार फ्यूल टैंकर से टकरा गई. कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई थी. इस टक्कर में फ्यूल टैंकर के ड्राइवर की मौत हो गई.  


फ्यूल टैंकर और कार की टक्कर के बाद अचानक ही आग दहकने लगी. इस हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए. कार में सवार लोगों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ब्रिज पर उठते काले धुंए के साथ आग धधक रही थी. 


आग बुझाने में कई घंटे लग गए
गोल्ड स्टार मेमोरियल ब्रिज पर हुए इस हादसे के तुरंत बाद बड़ी संख्या में फायर फाइटर आग बुझाने के लिए पहुंच गए. लंबी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी मिली. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सुबह 11 बजे के बाद गोल्ड स्टार मेमोरियल ब्रिज और ग्रोटन के बीच टेम्स नदी के ऊपर हाईवे पर हुई. घटना के बाद परिवहन विभाग ने रूट नंबर 86 और 84 के लेन को बंद कर दिया गया. इसके बाद ब्रिज के दक्षिणी हिस्से को निरीक्षण के लिए बंद कर दिया है.






आग की वजह से पुल की रेलिंग पिघल गई. 
न्यू लंदन पुलिस विभाग के जोसेफ पेलचैट ने कहा कि गोल्ड स्टार ब्रिज पर एक गंभीर दुर्घटना के कारण I-95 के दोनों लेन बंद कर दिए गए हैं. इसके वजह से गाड़ियों की आवाजाही बंद है.






वहीं कनेक्टिकट स्टेट पुलिस ने भी पुष्टि की कि पुल के नीचे मौजूद इमारतों में भी आग लगी थी. दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जांच की जा रही है. ग्रोटन के मेयर कीथ केड्रिक ने कहा आग इतनी भयानक थी कि पुल की रेलिंग पिघल गई.


ये भी पढ़ें:अमृतपाल को दिन-रात खोज रही पुलिस, लंदन में उच्चायोग के सामने बढ़ी सिक्योरिटी तो खालिस्तानी समर्थकों ने फेंके अंडे और स्याही