Donald Trump Social Media Platform: गूगल (Google) ने अपने ऐप स्टोर से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को प्रतिबंधित कर दिया है. कंपनी ने बुधवार को इस संबंध में कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्रुथ सोशल ऐप (Truth Social App)  Google के ऐप स्टोर में तब तक अवांछित रहेगा जब तक कि वह हिंसक खतरों सहित कंटेंट मॉडरेशन के नियमों का पालन नहीं करते.


बता दें कि ट्रम्प कैंप ने कहा था कि उसे नहीं पता कि उसके सोशल नेटवर्क ऐप को Google Play Store के लिए अभी तक मंजूरी क्यों नहीं दी गई है, जो एंड्रॉइड-संचालित स्मार्टफोन के लिए सामग्री प्रदान करता है. इसी के बाद इंटरनेट की दिग्गज कंपनी ने बयान जारी किया है.


19 अगस्त को ट्रुथ सोशल को किया गया था इंफॉर्म- गूगल
वहीं गूगल (Google) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने 19 अगस्त को ट्रुथ सोशल को इंफॉर्म कर दिया था कि उनके ऐप ने Play पॉलिसी का उल्लंघन किया है और प्लेटफ़ॉर्म पर ऑफर किए जाने के लिए "यूजर-जनरेटेड कंटेंट को मॉडरेट करने के लिए प्रभावी सिस्टम" की जरूरत है. टेक फर्म के अनुसार, ऐप फिजिकल खतरों और हिंसा को उकसाने कंटेंट को ऑफर कर नियमों को तोड़ता है.


ट्रुथ सोशल अपनी वेबसाइट पर ऐप को उपलब्ध करा सकता है
Google के प्रवक्ता ने कहा, "पिछले हफ्ते ट्रुथ सोशल ने हमारी प्रतिक्रिया को स्वीकार करते हुए लिखा और कहा कि वे इन मुद्दों पर काम कर रहे हैं," वहीं बता दें कि ट्रुथ सोशल अभी भी जहां Google की ऑनलाइन शॉप शामिल नहीं है वहां अपने ऐप को अपनी वेबसाइट या अन्य ऑनलाइन वेन्यू पर उपलब्ध करा सकता है.


बुधवार तक ट्रूथ सोशल का एक वर्जन ऐप्पल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध था, जो कंपनी के मोबाइल डिवाइस पर एकमात्र गेटवे है. वहीं ट्रुथ सोशल, ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों के लिए ट्रम्प का जवाब है. दरअसल ट्विटर जैसे प्लेटफार्मों से जनवरी 2021 में यूएस कैपिटल पर हमला करने वाली भीड़ के बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया था.


ट्रुथ सोशल आर्थिक संकट से जूझ रहा है
इस बीच खबर आ रही है कि ट्रुथ सोशल आर्थिक संकट में है. फॉक्स बिजनेस नेटवर्क ने पिछले हफ्ते बताया कि प्लेटफॉर्म ने उस कंपनी की पेमेंट भी रोक दी है जो इसे होस्ट करती है. प्लेटफॉर्म पर राइटफोर्ज, और $ 1.6 मिलियन का बकाया है.वहीं ट्रम्प मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसने अतिरिक्त फंडिंग में कुछ $ 15 मिलियन जुटाए हैं, जिसका मानना ​​​​है कि यह अगले साल के अप्रैल के लास्ट तक अपने बिलों का भुगतान कर देगा.


ये भी पढ़ें


September Changes: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर महंगा, किसानों को भी झटका, जानें आज से हुए ये 7 बदलाव


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से लेकर तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका तक... जानें आज SC में किन मामलों की होगी सुनवाई