Google Doodle On Valentines Day: गूगल हर खास मौके पर अपने होमपेज पर डूडल (Doodle) बनाकर लोगों को विशेष संदेश देने की कोशिश करता है. दुनिया की अग्रणी सर्च इंजन गूगल (Google) ने वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के मौके पर खास डूडल बनाकर लोगों को प्रेम का संदेश दिया है. गूगल ने इस बार डूडल में हैमस्टर्स (Hamsters) यानी कि खरगोश के जोड़े को डिजाइन किया है. सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने बेहद ही यूनिक एनिमेटेड थ्री डी डूडल (Valentine Day 3D Doodle) दिखाया है. डूडल में दिखाया गया है कि हैमस्टर्स को जोड़े जो किसी तरह से भटक गए थे अब फिर से एक हो गए हैं. वैलेंटाइन डे के इस विशेष अवसर पर गूगल के इस डूडल में हैमस्टर्स के जोड़े के जरिए प्यार का संदेश दिया जा रहा है. 


वैलेंटाइन डे के मौके पर गूगल का खास डूडल


वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनिया की अग्रणी सर्च इंजन Google की ओर से बनाया गया एनिमेटेड डूडल (Animated Doodle) बेहद ही प्यारा है. डूडल के जरिए ये भी संदेश देने की कोशिश की गई है कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं और कभी-कभी वो प्यार हर किसी को अचंभित कर देता है. डूडल लोगों को अपने प्यार को साझा करने के लिए दो छोटे हैम्स्टर्स को फिर से मिलाने का संदेश देता है. जो एक भूलभुलैया में एक दूसरे से अलग हो गए थे. गूगल ने अपने पेज पर लोगों को बताया है कि क्या आप उनके रास्ते को एक साथ जोड़ सकते हैं. एक बार पहेली पूरा हो जाने के बाद हैमस्टर्स बीच में एक बड़े हार्ट के आकार में फिर से जुड़ जाते हैं. यूजर्स गूगल के वैलेंटाइन डे के मौके पर बनाए गए डूडल को होमपेज पर जाकर देख और खेल सकते हैं.


संत वैलेंटाइन की याद में प्यार का संदेश


दुनिया को प्यार का संदेश देने वाले संत वैलेंटाइन (Saint Valentine) की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. दुनिया के सभी प्रेमी युगल के लिए ये दिन बेहद ही खास मौके की तरह होता है. प्रेमी युगल वैलेंटाइन डे को प्यार का इजहार करने का दिन के तौर पर मनाते हैं. वसंत के आगाज के दौरान इस खास महीने में प्रकृति भी हरियाली और रंग बिरंगे फूलों के जरिए प्रेम और शांति का संदेश बांटती है. ऐसा माना जाता है कि वैलेंटाइन डे को मनाने की शुरुआत रोमन त्योहार लुपरकेलिया से हुई थी. दुनिया भर में लोग अपने दोस्तों, प्रियजनों के बीच मिठाई, चॉकलेट, फूलों और गिफ्ट का आदान-प्रदान भी करते हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: मजाक-मजाक में तेंदुए को परेशान कर रहा था शख्स, अगले ही पल मिल गया ये सबक


Watch: सिंगल्स को हौसला देने निकल पड़ा यह लड़का, 'Boyfriend on Rent' का पोस्टर लेकर घंटों रहा खड़ा