Google Layoffs: 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल के CEO अब उठाने से जा रहे ये बड़ा कदम
वैश्विक मंदी की आशंका के कारण ऑपरेशनल कॉस्ट कम करने के लिए 20 जनवरी को पिचाई की ओर से लगभग 12,000 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था.
Google CEO Sundar Pichai: वैश्विक मंदी की आशंका के कारण कॉस्ट कटिंग के लिए करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) एक और बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो पिचाई अब अपने वेतन में भारी कटौती कर सकते हैं.
टाउन हॉल मीटिंग में गूगल के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पिचाई ने कहा कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी स्टाफ के एनुअल बोनस में इस बार भारी कमी की जाएगी. उनकी इन बातों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपनी सैलरी में भी बड़ी कटौती कर सकते हैं. हालांकि गूगल के सीईओ ने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या वह वेतन में कटौती करेंगे या नहीं.
छंटनी से पहले पिचाई की सैलरी में हुई थी बड़ी बढ़ोतरी
सुंदर पिचाई ने यह भी नहीं बताया कि वेतन कटौती का प्रतिशत क्या होगा और कब तक ऐसा रहेगा. छंटनी से कुछ हफ्ते पहले पिचाई को वेतन में बड़ी बढ़ोतरी मिली थी. उस समय, पिचाई को सीईओ के रूप में उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए Google की मूल कंपनी अल्फाबेट की ओर से यह बढ़ोतरी मिली थी. 2020 की एक फाइलिंग के अनुसार, पिचाई का वार्षिक वेतन करीब 2 मिलियन डॉलर होने का खुलासा किया गया था. IIFL हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में कहा गया था कि गूगल सीईओ पिचाई की कुल नेटवर्थ में 20 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो वर्तमान में 5,300 करोड़ रुपये है.
12 हजार कर्मचारी गूगल ने बर्खास्त
बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी की आशंका के कारण ऑपरेशनल कॉस्ट कम करने के लिए 20 जनवरी को पिचाई की ओर से लगभग 12,000 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था. कर्मचारियों को संबोधित पत्र में कहा था कि गूगल जो अब लगभग 25 साल का हो चुका है, उसके मुश्किल आर्थिक दौर से गुजरने की पूरी संभावना है. ये हमारे फोकस को तेज करने, हमारी प्रतिभा और पूंजी को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण क्षण है.
ये भी पढ़ें
अमेरिका में फिर चलीं गोलियां: कैलिफोर्निया में शख्स ने 7 लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 3 की मौत