कोरोना वायरस के कारण टोरंटो को स्मार्ट सिटी विकसित करने से पीछे हटी गूगल
कोरोना वायरस के कारण गूगल टोरंटो को स्मार्ट सिटी बनाने से पीछे हट गई है.उसकी योजना कनाडा के शहर को 12 एकड़ में डिजिटिलाइजड करने की थी.
कोरोना वायरस की मार गूगल के एक शानदार प्रोजेक्ट पर पड़ी है. उसने टोरंटो को स्मार्ट सिटी बनाने का मंसूबा छोड़ने का एलान किया है. टोरंटो शहर को गूगल कई बरसों से डिजिटल शहर बनाने की योजना पर काम कर रहा था.
कोरोना वायरस की गूगल पर मार
कनाडा के टोरंटो शहर को स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए गूगल ने हाथ खड़ा कर दिया है. सिडवाक के सीईओ डेन ट्रोफ ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से विपरीत परिस्थिति पैदा हो गई थी. ऐसे में स्मार्ट सिटी की योजना को पूरा करना मुश्किल हो रहा था. सिडवाक गूगल की एक इकाई है. ये कंपनी वाटर फ्रंट टोरंटो के साथ मिलकर योजना पर काम कर रही थी. प्रोजेक्ट से गूगल के हट जाने से वाटर फ्रंट टोरंटो के चेयरमैन स्टीफन डायमंड दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. फिर भी उन्होंने साइडवाक की कोशिशों और दृष्टिकोण का शुक्रिया अदा किया.
कनाडा के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से पीछे हटी
2017 में साइडवाक ऐसा प्रस्ताव लेकर आई थी जिससे कनाडा पूरी तरह डिजिटल शहर के रूप में विकसित हो जाता. उसने प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शहरी योजना और विशेषज्ञों से जुड़ी टीम के साथ टोरंटो में एक दफ्तर भी खोल लिया था. मगर निजता की सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्ट की आलोचना होने लगी. 12 एकड़ में प्रोजेक्ट को इंटरनेट से जोड़ने पर उठ रहे सवाल के चलते निर्माण काम में देर होता गया. बावजूद इसके डाटा कलेक्शन पर कंपनी ने भरोसा दिलाया था कि इसे किसी तीसरे पार्टनर के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
पुलिस कर्मियों को आराम देने के लिए केन्द्र से अतिरिक्त कर्मियों की मांग कर सकते हैं- उद्धव ठाकरे
Viral Photo: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए दूध वाले ने किया ये 'जुगाड़', खूब हो रही तारीफ