नयी दिल्ली: विदेश जाने वाले कामगारों के लिए एक खास वर्ग की सामाजिक सुरक्षा मुद्दों से जुड़ी एक योजना बंद होने जा रही है. अब, सरकार ऐसे कामगारों को बीमा कवर मुहैया करने के लिए मौजूदा भारतीय बीमा योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना को बंद करने को आज मंजूरी दी. ‘इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड’ (ईसीआर)- श्रेणी के कामगारों की सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों का हल करने के लिए 2012 में यह योजना लाई गई थी.


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत महज 1,073 ग्राहक थे और सिर्फ 443 सक्रिय थे. लेकिन इसे चलाने पर सरकार को 3.9 करोड़ रुपये का खर्च आता था. उन्होंने बताया कि अब सरकार प्रवासी भारतीय बीमा योजना पर ध्यान केंद्रित करेगी जो ज़रूरी है. तीन साल के लिए 375 रुपये का सब्सक्रिप्शन विदेश जा रहे कामगारों के लिए ठीक-ठीक बताया जा रहा.