Relief For Mehul Choksi: भगोड़े मेहुल चौकसी को इस देश की सरकार ने दी बड़ी राहत, प्रवक्ता ने कहा– वह ‘खुश’ हैं
Relief For Mehul Choksi: चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला करने के बाद जांच से बचने के लिए देश से बाहर भाग गया था.
Relief For Mehul Choksi: डोमिनिका की सरकार ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को राहत देते हुए पिछले साल मई में एंटीगुआ और बारबुडा से ‘‘ संदिग्ध परिस्थितियों और अवैध तरीके से’’देश में प्रवेश करने के आरोपों को वापस ले लिया है. उसके प्रवक्ता ने लंदन में यह जानकारी दी. चौकसी ने एंटीगुआ और बारबुडा से लापता होने के बाद पिछले साल मई में कैरेबियाई द्वीपीय देश डोमिनिका ने उसे हिरासत में लिया था. चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला करने के बाद जांच से बचने के लिए भागकर एंटीगुआ और बारबुडा चला गया था और वहां की नागरिकता ले ली थी. इस मामले में उसका भांजा नीरव मोदी सह अभियुक्त है.
डोमिनिका की उच्च न्यायालय ने चोकसी को 51 दिनों के बाद जमानत दी थी. इस दौरान भारत ने उसे वापस लेने की कोशिश की थी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम वहां पर निजी विमान के साथ डेरा डाले हुए थी. हालांकि, चोकसी के वकील ने आरोप लगाया था कि ‘‘ भारतीय दिखने वाले लोग’’ उसके मुवक्किल को एंटीगुआ से अपहरण कर डोमिनिका लाए हैं.
चौकसी के प्रवक्ता ने कही ये बात
प्रवक्ता ने बताया कि डोमिनिका में अवैध तरीके से दाखिल होने के सभी मामलों की कार्रवाई 20 मई को वापस ले ली गई. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ चोकसी प्रसन्न हैं कि डोमिनिका की सरकार ने मई 2021 में अवैध तरीके से दाखिल होने के सभी आरोपों को वापस ले लिया है. यह करके उन्होंने मान्यता दी है कि उनके (चोकसी के) खिलाफ कभी कोई मामला नहीं था.”
प्रवक्ता ने बताया, ‘चोकसी को जबरन एंटीगुआ से उनकी इच्छा के विपरीत भारत के एजेंटों द्वारा निकाला गया. उन पर हमला किया गया और उन्हें नाव के जरिये डोमिनिका ले जाया गया, जहां पर फिर उन्हें अवैध तरीके से अधिकारियों को उस अपराध में सौंपा गया जो उन्होंने किया ही नहीं था.’’
बयान में कहा गया कि चोकसी की कानूनी टीम अपने मुवक्किल के खिलाफ हुए मानवाधिकार के उल्लंघन के मामले में न्याय की सभी संभावनाओं को टटोलेगी. उन्होंने कहा,‘‘चोकसी को उम्मीद है कि 23 मई 2021 को एंटीगुआ में उनका अपहरण करने में शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.’’
इस शर्त पर चौकसी को मिली थी जमानत
उल्लेखनीय है कि 62 वर्षीय चोकसी को डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने एंटीगुआ में तंत्रिका तंत्र विशेषज्ञ से इलाज करने के लिए इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह मामले की सुनवाई के लिए डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ घोषित किए जाने के बाद वापस आएंगे.
यह भी पढ़ें: