ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ दुनियाभर में नरम रूख पड़ सकता है भारी, नए वेरिएंट के संक्रमण को नजरअंदाज जान से खिलवाड़
Omicron: स्क्रिप्स रिसर्च (Scripps Research) में आणविक चिकित्सा के प्रोफेसर एरिक टोपोल (Eric Topol) ने कहा कि इस वायरस को लेकर अभी बहुत कुछ अप्रत्याशित है. कुछ लोग ओमिक्रोन से बहुत बीमार हो सकते हैं.
Omicron Varinat: दुनियाभर में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच ओमिक्रोन को हल्के में लेने की भूल की जा रही है. दुनिया के ज्यादातर देशों ने ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच कोविड के खिलाफ अपने दृष्टिकोण को नरम किया है. शुरुआती अध्ययनों से पता चलता है कि ओमिक्रोन के एक हल्की बीमारी होने की अधिक संभावना है लेकिन कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस के साथ लड़ाई को अभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि ओमिक्रोन वेरिएंट की अनदेखी अभी भी कई लोगों के लिए महंगा पड़ सकता है.
ओमिक्रोन संक्रमण को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
स्क्रिप्स रिसर्च (Scripps Research) में आणविक चिकित्सा (Molecular Medicine) के प्रोफेसर एरिक टोपोल (Eric Topol) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस वायरस को लेकर अभी बहुत कुछ अप्रत्याशित है. कुछ लोग ओमिक्रोन से बहुत बीमार हो सकते हैं. वही कुछ लोगों को इसकी वजह से काफी दिन तक कोरोना संक्रमित होना पड़ सकता है. जबकि कुछ लोग अनजाने में दूसरे लोगों को संक्रमित कर बीमार कर रहे हैं. जिसके कारण लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है और इससे मौतें भी हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के स्वतंत्र विशेषज्ञों के समूह ओज़सेज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे ही ओमिक्रोन के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई वैसे ही प्रतिबंधों को हटाने का निर्णय हमें महंगा पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
Pakistan ने चीन से खरीदे आधुनिक Drones, खुफिया दस्तावेजों के हवाले से खबर
दुनियाभर में अबतक कोरोना से 5.56 मिलियन लोगों की मौत
बता दें कि दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 331.57 मिलियन से अधिक मामले और 5.56 मिलियन से अधिक मौतें हो चुकी है. दुनियाभर में 9.68 बिलियन से अधिक लोगों को खुराक लग चुकी है. भारत ने मंगलवार को 2 लाख 38 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए और 310 लोगों की मौत हुई. वही भारत में ओमिक्रोन के अब तक 8 हजार 8 सौ 91 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. कई एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ओमिक्रोन को हल्के में लेने की भूल न करें क्योंकि ये खतरनाक और जानलेवा भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें:
Covid-19: ब्रिटेन में कोरोना पाबंदियों के बीच बढ़ी शराब की खपत, जानिए वजह