Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार की कोशिशें तेज, भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सरकार से की बात
Russia Ukraine War: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता करने के लिए चार भारतीय दूतावासों हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी से विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ सटी सीमा पर जा रही हैं.
![Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार की कोशिशें तेज, भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सरकार से की बात Governments efforts intensified for the safety of Indians in Ukraine Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार की कोशिशें तेज, भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सरकार से की बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/0eb61e74a5e1f9bfda7597c3a7aa5ab6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होते ही यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. भारत सरकार जहां भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के प्रयासों में लगी है वहीं भारतीय को यूक्रेन से निकालने की कोशिश भी कर रही है.
राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावस ने यूक्रेन सरकार को पत्र लिखकर वहां मौजूद भारतीय छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि इन छात्रों की सुरक्षा भारत की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाने चाहिएं. इस संबंध में दूतावास ने यूक्रेन सरकार से बात भी की है.
Message from Embassy of India, Kyiv to Government of Ukraine for safety & security of Indian Students in Ukraine. @MEAIndia @PMOIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @IndiainUkraine pic.twitter.com/Ou9g99s4IR
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
भारतीय दूतावास ने पत्र में लिखा है कि यूक्रेन के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 15,000 भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. भारतीय दूतावास बहुत आभारी रहेगी अगर इन छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ये जहां भी हैं वहीं उन्हें रहने की इजाजत दी जाए. इनके लिए खाने और पानी जैसी बुनियादी जरुरतों की पूर्ति होनी चाहिए.
To assist in the evacuation of Indian nationals from Ukraine,MEA Teams from @IndiaInHungary, @IndiainPoland, @IndiaInSlovakia & @eoiromania are on their way to the adjoining land borders with Ukraine.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 24, 2022
Indian nationals in Ukraine near the border points can contact these teams ⬇️ pic.twitter.com/OSd90I4DGH
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता करने के लिए चार भारतीय दूतावासों हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और हंगरी से विदेश मंत्रालय की टीमें यूक्रेन के साथ सटी सीमा पर जा रही हैं. यूक्रेन में सीमावर्ती इलाकों के पास मौजूद भारतीय नागरिक इन टीमों से संपर्क कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन चारों टीमों के कॉन्टैक्ट नंबर भी ट्वीट में शेयर किए हैं.
इस बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय जुटे थे जिन्हें बाद में सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः
यूक्रेन का सैन्य विमान कीव के पास हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार, जानिए क्या हैं वहां ताजा हालात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)