Greece Boat Disaster: अफ्रीका और यूरोप के बीच भूमध्य सागर में प्रवासियों की नौका और पानी के जहाज लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. यहां प्रवासियों से जुड़ी एक और दुखद घटना ग्रीस (यूनान) तट के निकट हुई, जहां 700 से ज्यादा प्रवासियों से भरा जहाज लापता हुआ था. अब खबरें आ रही हैं वो जहाज डूब गया है और उस पर सवार 300 से अधिक शरणार्थी मारे गए हैं. उनमें अधिकतर शरणार्थी पाकिस्तान के हैं.
पाकिस्तानी मीडिया में ग्रीस के निकट हुए बड़े हादसे की खबरें प्रमुखता से दिखाई जा रही हैं. दुनिया न्यूज और न्यूज360 के मुताबिक, करीब 100 बच्चे हादसे का शिकार हुए, जबकि 298 लापता बताए जा रहे हैं. कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. कल, पाकिस्तानी सरकार भी इस हादसे को लेकर ग्रीस के अधिकारियों के संपर्क में थी.
कितनी मौतें हुईं, पाक सरकार का नहीं आया बयान
यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुए उस हादसे के बाद सामने आई है, जब कम से कम 78 प्रवासियों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि लीबिया से इटली जा रहे जहाज में करीब 750 प्रवासी सवार थे. जिनमें 300 से अधिक पाकिस्तानी लोग शामिल थे, लेकिन अभी इस घटना के बारे में शहबाज शरीफ सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.
'300 से अधिक पाकिस्तानियों की जानें गई हैं'
बहरहाल, बहुत-से पाकिस्तानी परिवार अपने लापता प्रियजनों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. पाकिस्तान के 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स वाले पत्रकार इहतशाम उल हक ने ट्वीट किया- ग्रीस में एक नौका दुर्घटना में 300 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए हैं. मगर, मीडिया ऐसा बर्ताव कर रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है.
'अल्लाह उनकी हिफाजत करे'
पाकिस्तानी सोशल एक्टिविस्ट मुहम्मद रमजान छीपा ने ट्वीट कर पीडि़तों के लिए दुआ मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, 'आशंका है कि ग्रीस के तट पर प्रवासी बोट के डूबने से 298 पाकिस्तानियों की जानें गई हैं. हम दुआ करते हैं कि ये आशंकाएं गलत साबित हों और अल्लाह उनकी हिफाजत करे, आमीन.'
यह भी पढ़ें: