अमेरिका के इस शहर में इंटरनेट-वाईफाई पर है बैन, फोन-माइक्रोवेव के इस्तेमाल पर भी रोक
No use of Internet or Wifi : वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक का संयुक्त राष्ट्र अमेरिका का सबसे शांत शहर कहा जाता है. ये अनोखा शहर है. जहां इंटरनेट, फोन, वाईफाई या माइक्रोवेव के इस्तेमाल पर पाबंदी है.
Green Bank West Virginia : वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक को संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे शांत शहर कहा जाता है. ये शहर अपने आप में बेहद अनोखा है. यह शहर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. से मात्र चार घंटे की दूरी पर स्थित है. लेकिन आपको ये जानकर हैरान होगी कि अमेरिका जैसे विकसित देश के इस शहर में लोगों को इंटरनेट और वाईफाई चलाने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि इस शहर में फोन और माइक्रोवेव के इस्तेमाल पर पाबंदी है.
इस शहर में आने वाले लोगों को कहीं भी पहुंचने के लिए पुराने तरीके अपनाते हैं, मतलब कि लोग यहां सड़कों पर लगे संकेतों को पढ़कर अपने मंजिल तक पहुंचते हैं. इसके अलावा इस शहर के पास पहुंचते ही जीपीएस काम करना बंद कर देता है.
अमेरिका के इस शहर में क्या है खास?
वेस्ट वर्जीनिया के ग्रीन बैंक शहर अमेरिका के नेशनल रेडियो क्वाइट जोन (NRQZ) में स्थित है. इस शहर में दो चर्च, एक प्राथमिक स्कूल, एक लाइब्रेरी और दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है. यह शहर 1958 में स्थापित किया गया था, जो कि कुल 33 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.
नेशनल रेडियो क्वाइट जोन का उद्देश्य रेडियो फ्रीक्वेंसी हस्तक्षेप का कम करना है. NRQZ में एक ग्रीन बैंक ऑब्जर्वेटरी है. इस ऑब्जर्वेटरी में दुनिया की सबसे बड़ी पूरी तरह से स्टीरेबल रेडियो टेलीस्कोप है. इसलिए इस इलाके में वाईफाई, इंटरनेट कनेक्शन और माइक्रोवेव ओवन जैसी कोई भी विद्युतचुंबकीय तरंग उत्पन्न करने वाली वस्तु प्रतिबंधित है.
इस कारण के चलते ये वस्तुएं हैं प्रतिबंधित
वैज्ञानिक रिसर्च की सुरक्षा- ग्रीन बैंक टेलीस्कोप (GBT) अंतरिक्ष से आने वाली बेहद कमजोर रेडियो तरंगों का पता लगाने का काम करता है. इसमें वाईफाई, फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से आने वाले सिग्नल टेलीस्कोप की डेटा इकट्ठा करने की क्षमता में बाधा डाल सकते हैं.
इस क्षेत्र की निगरानी के लिए एक स्थानीय रेडियो इंटरफेरेंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है ताकि नियमों का पालन सही से सुनिश्चित किया जा सके. यदि कोई उपकरण हस्तक्षेप करते हुए पाया जाता है, तो उसे जब्त किया जा सकता है या बंद कर दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः अमेरिका की गुहार पर हिजबुल्लाह के साथ किया युद्धविराम पर गाजा में हमले रोकने के लिए तैयार नहीं इजरायली पीएम