ग्वेटमाला की एक कोर्ट मे अपने ही देश के एक सिपाही को 5,160 साल की जेल की सज़ा दी है. उसे ये सज़ा सेंट्रल अमेरिका के इस देश में हुए सबसे भयावह गृह युद्धों में से एक के दौरान किए गए नरसंहार के लिए दी गई है.
अल जज़ीरा के मुताबिक सैंटॉस लोपेज नाम के इस सिपाही ने 171 लोगों की हत्या की थी और हर हत्या के लिए इसे 30 साल की सज़ा दी गई है. पूरा जोड़ने पर ये सज़ा 5,160 सालों की बनती है. इसी मामले में उसे 30 साल की अतिरिक्त सज़ा इस जनसंहार में बचने वाले बच्चे को मारने के लिए मिली है. लेकिन ये सज़ा प्रतीकात्मक है क्योंकि ग्वेटमाला के कानून के मुताबिक किसी को भी 50 साल से ज़्यादा के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता है.
लोपेज उस घुसपैठ विरोधी बल का हिस्सा थे जिसे अमेरिका ने ट्रेनिंग दी थी. कैबिली नाम के इस बल का हिस्सा रहे लोपेज को 2016 में अमेरिका में गिरफ्तार करके ग्वेटमाला भेज दिया गया था. जांच के मुताबिक लोपेज एक पेट्रोलिंग टीम का हिस्सा थे जिसने मेक्सिको से लगे बॉर्डर के पास 1982 में इस जनसंहार को अंजाम दिया था. ये लोग विद्रोहियों से उन 19 राइफलों को वापस पाने की कोशिश कर रहे थो जिस एक एंबुश के दौरान लूट लिया गया था.
ये भी देखें
इलेक्शन वायरल: पैसे लेकर महिलाओं के वोट देने के दावे का सच