फिलाडेल्फिया: अमेरिका के उत्तरी फिलाडेल्फिया में गाने सुन रहे लोगों पर गोलीबारी की घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक है.

पुलिस ने बताया कि स्ट्राबेरी मैनसन में कल रात साढ़े 10 बजे के थोड़ी देर बाद कम से कम 27 गोलियां चली. मीडिया की खबरों के मुताबिक गोलीबारी के वक्त सड़क पर करीब 30 लोग गाने सुन रहे थे और डांस कर रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस घटना को फेसबुक पर लाइव दिखाया गया है. हालांकि, पुलिस ने आज सुबह कहा कि उन्हें किसी फेसबुक वीडियो की कोई जानकारी नहीं है.