(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US के वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग: राष्ट्रपति ट्रंप की पार्टी के सांसद समेत 5 जख्मी
नई दिल्लीः आज अमेरिका के वर्जीनिया में अंधाधुंध फायरिंग में राष्ट्रपति ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सासंद समेत कम से कम 5 लोग घायल हुए हैं. फायरिंग की यह घटना व्हाइट हाउस से कुछ मील की दूरी पर हुई है. एलेक्सेंड्रिया, वर्जीनिया में रिपब्लिकन पार्टी के नेता बेसबॉल चैरिटी मैच के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे जिस दौरान ये हमला हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अज्ञात हमलावर ने एक लंबी बंदूक से फायरिंग की जिसमें अमेरिकी रिपब्लिकन नेता स्टीव स्कैलिस के साथ उनके तीन करीबी सहयोगी भी हमले में जख्मी हुए. मिली जानकारी के मुताबिक रिपब्लिकन नेता स्टीव स्कैलिस को कमर में गोली लगी है.
USA: Gunman shoots GOP Whip Congressman Steve Scalise in Virginia. Eyewitness says at least 5 injured before shooter was taken down.
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक रिपब्लिकन पार्टी के सांसद चैरिटी मैच के लिए वर्जीनिया के एलेक्सजेंड्रिया में बेसबॉल की प्रैक्टिस कर रहे थे. बुधवार सुबह बेसबॉल प्रेटिक्स के दौरान एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और करीब 20 से 23 बार फायरिंग की गई. शूटर की बंदूक से निकली गोली स्टीव के कमर में लगी है. वहीं एक उनके एक सहयोगी को सीने में गोली लगी. हालांकि वरिष्ठ रिपब्लिकन नेता स्टीव स्कैलिस हमले में बच गए हैं वहीं संदिग्ध शूटर जो मध्यम उम्र का श्वेत बताया जा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में शूटिंग की घटना की निंदा करते हुए लिखा- लुसियाना प्रांत के रिपब्लिकन स्टीव स्कैलिस हमले में गंभीर रूप घायल हो गए हैं लेकिन जल्द ही वो पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे. हमारी चिंता और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.
Rep. Steve Scalise of Louisiana, a true friend and patriot, was badly injured but will fully recover. Our thoughts and prayers are with him. — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 14, 2017दुनियाभर की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें