काबुल: अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में सोमवार तड़के गोलीबारी होने लगी और पुलिस ने इस विशाल परिसर को घेर लिया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वैसे तो किसी के घायल होने की तत्काल खबर नहीं है लेकिन गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियान ने बताया कि गोलीबारी जारी है.
पिछले साल इस विश्वविद्यालय के गेट पर बम विस्फोट में आठ लोगों की जान चली गयी थी. वर्ष 2016 में बंदूकधारियों ने एक अमेरिकी विश्वविद्यालय पर हमला किया था और 13 लोगों को मार डाला था.
किसी भी संगठन ने सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पिछले ही महीने इस्लामिक स्टेट ने राजधानी के शिया बहुल दश्त-ए-बार्ची के एक शिक्षण केंद्र में एक आत्मघाती बम हमलावर भेजा था जिसके हमले में 24 विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी.